मध्य प्रदेश हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना
AmitShah,medicaleducationinhindiमध्य प्रदेश हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज भोपाल में चिकित्सा विज्ञान पर हिंदी में तैयार तीन पाठ्यपुस्तकों का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि देश के शिक्षा क्षेत्र में यह पुनर्निर्माण का क्षण है। अब हम अपनी भाषा में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सोचने की प्रक्रिया मातृभाषा में शुरू होती है। भारतीय भाषाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम है। इससे विद्यार्थी अपनी भाषा में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
इससे पहले, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिंदी में संवाद करके भारतीयों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब इटली, चीन, जर्मनी और रूस जैसे देश अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्रदान कर सकते हैं तो भारत क्यों नहीं। मुख्यमंत्री ने इस वर्ष 6 इंजीनियरिंग और 6 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में हिंदी में शिक्षण कार्य शुरू करने की घोषणा की।
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि व्यापक अनुसंधान के बाद एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की तीन पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद किया गया है। 97 डॉक्टरों की टीम ने इस पर काम किया। लगभग 50 हजार विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में योगदान दिया।
गृह मंत्री आज ही ग्वालियर में नए हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे। इसके निर्माण पर लगभग पांच सौ करोड़ रूपये की लागत आएगी।
श्री शाह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
=======================Courtesy=======================
मध्य प्रदेश हिंदी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बना
AmitShah,medicaleducationinhindi