कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश की सुविधा
भिण्ड | 21-मई-2017
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देशन में आरटीई प्रवेश 2017 के लिए विशेष शिविर का आयोजन 22 मई 2017 को शामावि विक्रमपुरा डाईट परिसर में किया गया है।
बीआरसी भिण्ड श्री डीएस कौरव ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित एवं कमजोर वर्गो के बच्चों का ऑनलाईन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह प्रवेश प्रक्रिया 16 मई से प्रारंभ की जाकर 31 मई 2017 तक चलेगी।
कमजोर एवं वंचित समूह में, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वन भूमि के पट्टेधारी परिवार, विमुक्त जाति, गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चे एवं दिव्यांग बच्चे सम्मिलित है। आरटीई प्रवेश के लिए आयोजित विशेष शिविर में 22 मई 2017 को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाईन प्रवेश के आवेदन किए जावेंगे।