राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने अपराध जगत के सरगना दाऊद इब्राहिम के बारे में जानकारी देने पर 25 लाख रूपये के ईनाम की घोषणा की
doudibrahimराष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एन.आई.ए. ने अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के बारे में जानकारी देने पर 25 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है। एन.आई.ए. ने दाऊद के सहयोगी छोटा शकील पर भी 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। तीन अन्य सहयोगियों पर 15-15 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
एन.आई.ए. ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम और कुछ अन्य तत्व अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी गुट लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा के साथ मिलकर सक्रिय हैं। वे विभिन्न आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं जिनमें हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी, अंडरवर्ल्ड से आपराधिक गुटों का संचालन, धन की अवैध आवाजाही और आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के लिए प्रमुख संपत्तियों पर अवैध कब्जा शामिल है।
=============================Courtesy=======================
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने अपराध जगत के सरगना दाऊद इब्राहिम के बारे में जानकारी देने पर 25 लाख रूपये के ईनाम की घोषणा की
doudibrahim