• Wed. Dec 4th, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में आदि शंकराचार्य की जनमस्‍थली गए, कल सुबह कोचीन शिपयार्ड में आईएनएस विक्रांत के जलावतरण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में आदि शंकराचार्य की जनमस्‍थली गए, कल सुबह कोचीन शिपयार्ड में आईएनएस विक्रांत के जलावतरण करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में आदि शंकराचार्य की जनमस्‍थली श्री आदि शंकरा क्षेत्रम गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर बनने के भारत के प्रयासों के लिए दो सितंबर एक ऐतिहासिक दिन है। श्री मोदी ने कहा कि स्वदेश में डिजाइन और निर्मित पहला विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत का कल जलावतरण किया जाएगा और नौसेना की नई पताका का भी अनावरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मैंगलुरु के लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हैं। श्री मोदी ने कहा कि तीन हजार आठ सौ करोड़ रुपये की प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि इससे यान्त्रिकीकरण और औदयोगिकीकरण को बढावा मिलेगा।
========================Courtesy==========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में आदि शंकराचार्य की जनमस्‍थली गए, कल सुबह कोचीन शिपयार्ड में आईएनएस विक्रांत के जलावतरण करेंगे
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *