देश की बेरोजगारी दर में अप्रैल से जून के दौरान 7.6 प्रतिशत की कमी
employementrateआवधिक श्रम बल सर्वेक्षण-पीएलएफएस के बेरोजगारी आंकड़ों के अनुसार देश की बेरोजगारी दर में इस वर्ष अप्रैल से जून के दौरान सात दशमलव छह प्रतिशत की कमी आई है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि बेरोजगारी की दर 2018 में सर्वेक्षण के शुरू होने के बाद सबसे कम है। उन्होंने कहा कि विकास में सुधार से रोजगार पैदा हो रहे हैं। श्री सान्याल ने आशा व्यक्त की कि बेरोजगारी पर सार्वजनिक बहस अब इस सूचकांक का उपयोग करेगी।
पीएलएफएस के आंकडे सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी किए जाते हैं।
=========================Courtesy======================
देश की बेरोजगारी दर में अप्रैल से जून के दौरान 7.6 प्रतिशत की कमी
employementrate