शेख हसीना 5 सितम्बर से भारत की 4 दिन की यात्रा पर
shekhhaseena
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच से आठ सितम्बर तक भारत की यात्रा पर रहेंगी। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नई दिल्ली में आज बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेंगी। श्री बागची ने बताया कि सुश्री हसीना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आपसी हित के मुद्दों पर बातचीत करेंगी। विदेशमंत्री डॉक्टर एस० जयशंकर भी उनसे मुलाकात करेंगे। श्रीमती हसीना का अजमेर जाने का भी कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री शेख हसीना अक्तूबर 2019 के बाद भारत की दूसरी बार यात्रा कर रही हैं। प्रवक्ता ने बताया कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर साझेदारी कायम रही। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, आपसी विश्वास और समझ पर आधारित बहुआयामी रिश्ते और मजबूत होंगे।
=============================Courtesy================
शेख हसीना 5 सितम्बर से भारत की 4 दिन की यात्रा पर
shekhhaseena