रीवा | 17-मई-2017
कलेक्टर राहुल जैन ने जिले के सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि रीवा जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये स्वप्रेरणा से सहयोग दें। जिन अधिकारियों को गांव आवंटित किये गये हैं वहाँ वह सप्ताह में दो दिन मार्निंग फालोअप में जाय व लोगों को खुले में शौच न जाने की समझाइश दें।
कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारियो का दायित्व है कि वह आवंटित गांव को खुले में शौच मुक्त करायें क्योंकि सभी के समन्वित प्रयास से ही जिला ओडीएफ हो सकेगा। उन्होंने बताया कि हल्ला बोल कार्यक्रम इसी उद्देश्य से संचालित किया जा रहा