• Thu. May 1st, 2025 11:17:47 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24
PMO India,amritaaspatalप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया।
माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा संचालित इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में दो हजार 600 बिस्‍तरों की व्‍यवस्‍था है। यह अस्‍पताल करीब छह हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है। इससे फरीदाबाद और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

इस अवसर पर हरियाणा के राज्‍यपाल बंडारू दत्‍तात्रेय, मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल और कई गण्‍यमान्‍य व्‍यक्ति मौजूद थे।
प्रधानमंत्री आज ही नये चण्‍डीगढ में साहिबजादा अजितनगर जिले में मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह संस्‍थान 660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र में तीन सौ बिस्‍तरों वाला अस्पताल है। इसमें शल्‍य चिकित्‍सा, रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं जिससे कैंसर का इलाज किया जा सकेगा।
===========================Courtesy====================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का उद्घाटन किया
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24
PMO India,amritaaspatal

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *