सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया
nitingadkariसडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में 23 अरब रुपए की 119 किलोमीटर लंबी छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि ये परियोजनाएं इंदौर सहित राज्य में सडक संपर्क सुविधा बेहतर बनाने के लिए शुरू की जा रही हैं और इससे प्रगति का मार्ग सुगम होगा। उन्होंने कहा कि इससे राऊ सर्किल पर जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और यातायात सुगम होगा। इंदौर में सडक संपर्क सुगम होने से आसपास के कलाकारों, विद्यार्थियों और कारोबारियों को बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि शहर से लगे इंदौर-हरदा खंड के गांवों का सडक संपर्क भी बेहतर होगा। धार-पीतमपुर औद्योगिक गलियारे के विकास से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। श्री गडकरी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल जैसे महंगे ईधन के स्थान पर ग्रीन हाइड्रोजन, इथेनोल, बायो-सीएनजी अपनाने से भविष्य की योजनाओं का कार्यान्वयन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि डीजल बस चलाने पर प्रति किलोमीटर 115 रुपए खर्च होते हैं जबकि इलेक्ट्रिक बस पर प्रति किलोमीटर केवल 41 रुपए खर्च होते हैं।
इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लिए 20 फ्लाइओवर और सडक पुलों की मांग की। श्री गडकरी ने सोलह हजार करोड रुपए की सेतु भारतम स्कीम के तहत इन परियोजनाओं की स्वीकृति दी।
=========================Courtesy=============================
सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश के इंदौर में छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास किया
nitingadkari