भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दो विकेट से हरा दिया
IndVsWI,cricket,testmatch,todayindia,todayindia24भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दो विकेट से हरा दिया है। कल रात पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गये मैच में जीत के साथ ही भारत ने तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में दो-शून्य की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने 312 रन का लक्ष्य 50वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सर्वाधिक 64 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए। श्रेयस अय्यर ने 63 रन की पारी खेली।
इससे पहले, वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजी शाय होप ने शानदार 115 रन बनाए, जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने 74 रन की पारी खेली। होप अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले कुल 10वें खिलाड़ी और वेस्ट इंडीज के चौथे खिलाड़ी बने। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।
श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।
=========================Courtesy=====================
भारत ने वेस्ट इंडीज को दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में दो विकेट से हरा दिया
IndVsWI,cricket,testmatch,todayindia,todayindia24