• Fri. May 3rd, 2024

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सभी स्‍पर्धाओं से संन्यास लिया

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सभी स्‍पर्धाओं से संन्यास लिया
mitaliraj,mitalirajretirefrominternationalcricket,todayindia,todayindia24

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्‍गज खिलाड़ी मिताली राज ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया है। 26 जून 1999 को अपना पहला अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मैच खेलने वाली मिताली ने अपने 23 साल के करियर में कई महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां हांसिल की। तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुकीं मिताली के नाम महिला क्रिकेट में सर्वाधिक 10 हजार 868 रन हैं। मिताली रिकॉर्ड छह विश्‍व कप खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं। मिताली 200 एक-दिवसीय मैच खेलने वाली भी इकलौती महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

मिताली ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 232 एक-दिवसीय और 89 टी-20 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। एक-दिवसीय मैच में उन्‍होंने 7 हजार 805 रन जबकि टेस्ट में 699 रन और टी-20 में 2 हजार 364 रन बनाए हैं।
==========================Courtesy========================
भारतीय महिला क्रिकेट खिलाडी मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सभी स्‍पर्धाओं से संन्यास लिया
mitaliraj,mitalirajretirefrominternationalcricket,todayindia,todayindia24

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.