आर्यन खान को क्लीन चिट |
aryankhan,shahrukhkhan,cleanchit,bollywood,todayindia,todayindia24अभिनेता शाहरुख़ खान के पुत्र आर्यन खान को कार्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्लीन चिट दी है | नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट में ६ हजार पेज का आरोप पत्र पेश किया | इसमें आर्यन खान ,मुनमुन धामेचा सहित ६ लोगो के नाम नहीं है | इस मामले में पहले १४ आरोपी बनाये गए थे |
केंद्र सरकार ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए है | दो अक्टूबर , २०२१ को एनसीबी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद आर्यन खान को लगभग चार सप्ताह तक एनसीबी के अलावा न्यायिक हिरासत में रहना पड़ा था | ३० अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट से आर्यन खान की जमानत हुई थी |
अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर समीर वानखेड़े ने बस इतना कहा ‘माफ करे’ मेरे पास कहने को कुछ नहीं ===========================Courtesy=======================
फारुख अब्दुल्ला को ईडी ने तलब किया |
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ३१ मई को तलब किया है | फारुख अब्दुल्ला से यह पूछताछ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितता को लेकर है | ईडी ने २०२० में फारुख अब्दुल्ला की ११.८६ करोड़ रूपये की संपत्ति कुर्क की थी |
============================Courtesy=======================