प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए कल मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड की स्थिति के बारे में कल मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे। समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की जाएगी। देश के कुछ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है। देश में फिलहाल 15 हजार 636 कोविड रोगियों का उपचार चल रहा है। कल कोरोना संक्रमण के 483 नए मामलों का पता चला।
इस वर्ष जनवरी में पिछली समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सभी स्तरों पर कडी नजर रखें और सतर्कता बनाये रखे। उन्होंने केन्द्र सरकार के अधिकारियों को भी निर्देश दिया था कि वे राज्यों के साथ समन्वय करें और सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रयासों में उनकी मदद करें ताकि समग्र सरकारी नीति के अन्तर्गत कोविड का प्रसार रोका जा सके। इसके पहले भी उन्होंने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासकों के साथ अनेक बैठकें की थीं। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेटों के साथ भी जिला स्तर पर कोविड की स्थिति की समीक्षा की थी।
===============================Courtesy========================
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड की स्थिति की समीक्षा के लिए कल मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली संवाद करेंगे
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24