• Fri. May 3rd, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्य-तिथि पर किया नमन
veershivaji,veershivajimaharajkipunyathithe,toayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindia24मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास सभा कक्ष में छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्य-तिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छत्रपति शिवाजी की पुण्य-तिथि पर उनके योगदान का स्मरण करते हुए ट्वीट किया है- “जब हौंसले बुलन्द हों तो पहाड़ भी मिट्टी का एक ढेर लगता है। मराठा साम्राज्य के संस्थापक, वीर योद्धा, कुशल प्रशासक, महान सेना नायक वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्य-तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। आपकी गौरव गाथा हर भारतीय के लिए प्रेरणा का महान स्रोत है।”
============================================================(todayindia) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में रोपा आंवले का पौधा
toayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindia24मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास परिसर में आंवले का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्रमदान भी किया।

आंवला का महत्व

आंवला को आयुर्वेद में अमृत फल या धात्रीफल कहा गया है। यह अनमोल गुणों का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार आंवला एक ऐसा फल है, जिसके अनेक लाभ हैं। आंवला न सिर्फ त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि कई तरह के रोगों के लिए औषधि के रूप में भी काम करता है। विशेष रूप से इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन से संबंधित रोगों और पीलिया के उपचार में भी उपयोगी है। इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल, और न्यूट्रिएन्ट्स होते हैं।
===============================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने हस्त शिल्प मेले का अवलोकन कर रंगारंग कार्यक्रम की देखी प्रस्तुति
toayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindia24
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन भ्रमण के दौरान उज्जैन गौरव दिवस गुड़ी पड़वा के दिन शाम को संभागीय हाट बाजार परिसर में व्यापार तथा हस्त शिल्प मेले का अवलोकन किया। उन्होंने उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा लगाई गई उज्जैन विकास गाथा प्रदर्शनी को भी देखा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हस्त शिल्प मेले में लगे उत्पादों के स्टाल पर जाकर उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की और सराहना की। मुख्यमंत्री ने प्रतिभा संगीत कला संस्थान द्वारा आयोजित मराठी जोगवा अंबा माँ की आरती एवं रजनी नरवरिया के निर्देशन में बालिकाओं द्वारा शस्त्र प्रदर्शन को देखा। मुख्यमंत्री ने स्कूली छात्रों द्वारा बनाई गई उज्जैन गौरव पेंटिंग का अवलोकन कर छात्रों की प्रशंसा की। एनआरएलएम स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने चॉकलेट बुके भेंट कर मुख्यमंत्री श्री चौहान को सम्मानित किया। सांसद श्री अनिल फिरोजिया सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

उज्जैन नगर का अस्तित्व हर काल में रहा – मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान गौरव दिवस पर अक्षत इंटरनेशनल स्कूल द्वारा टॉवर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मान्यता के अनुसार गुड़ी पड़वा से सृष्टि का प्रारम्भ हुआ था। उज्जैन का अस्तित्व हर काल में था और प्राचीन गौरव हम पुन: स्थापित करेंगे। आने वाले समय में उज्जैन शहर एक अलग ही पहचान बनायेगा। उज्जैन में धार्मिक, औद्योगिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्र का हम चौतरफा उत्थान करेंगे।
================================================================
उज्जैन में चहुँओर विकास की बह रही है शिप्रा – मुख्यमंत्री चौहान
toayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindia24
मुख्यमंत्री ने नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी की ग्रीन गारमेंट फैक्टरी का किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री चौहान ने किया 275 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को उज्जैन के नवाखेड़ा में प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी के ग्रीन गारमेंट फैक्टरी और 275 करोड़ रूपये के 57 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चैत्र प्रतिपदा एवं गुड़ी पड़वा की बधाई देते हुए कहा कि हम इस पावन अवसर पर उज्जैन का जन्म-दिन गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं। सम्राट विक्रमादित्य के शासनकाल में उज्जयिनी सर्वश्रेष्ठ नगरों में से एक था। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन गारमेंट फैक्टरी के बनने से उज्जैन जिले में 4 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उज्जैन में जगह-जगह विकास के कार्य दिख रहे हैं। मेडिकल डिवाइस पार्क शीघ्र ही बनेगा। साथ ही कर्नाटक की बायोटेक कंपनी भी अपना उद्योग स्थापित करने के लिये आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबको देखते हुए लग रहा है कि उज्जैन में चहुँओर विकास की शिप्रा बह रही है। यहाँ न केवल सड़क, बिजली, पानी, अपितु हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं उज्जैन को आगे बढ़ता देखता हूँ, तो मुझे लगता है मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक और मेरा जीवन धन्य हो गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवाखेड़ा में कहा कि आज उज्जैन शहर का गौरव दिवस मनाना एक अदभुत क्षण है। आज महाकाल की नगरी अवन्तिका का न केवल सांस्कृतिक पुनर्रुद्धार हो रहा है, अपितु संस्कार, संस्कृति, सामाजिक विकास का पुनर्रुत्थान भी हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जल्द ही उज्जैन में एक और उद्योग का भूमि-पूजन किया जायेगा, जिससे जिले में 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। मैं भी प्रदेश के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोडूंगा। जन-भागीदारी से उज्जैन को विकास के मार्ग पर आगे ले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि विभिन्न उद्योगों की स्थापना से महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी अपने उत्पादों का विदेश में निर्यात करेगी। हमारा गोल्डन गेहूँ भी देश में नहीं, देश से बाहर भी निर्यात होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महाकाल परिक्षेत्र विस्तारीकरण में महाकाल परिसर का विकास हो रहा है। यह ऐतिहासिक विकास है। आज महाकाल की नगरी का अदभुत स्वरूप दिख रहा है। उज्जैन का औद्योगिक विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जून माह में पुन: यहाँ विभिन्न उद्योगों के भूमि-पूजन के लिये आयेंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें मुख्यमंत्री श्री चौहान जैसा कुशल नेतृत्व मिला है, जिनके मार्गदर्शन में महाकाल परिसर का जीर्णोद्धार हो रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक क्षेत्र में विकास हो रहा है। डॉ. यादव ने कहा कि गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का गौरव दिवस मनाने मुख्यमंत्री श्री चौहान आये हैं, क्योंकि वे उज्जैनवासियों से विशेष स्नेह रखते हैं।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि कुछ समय पूर्व जब मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन आये थे, तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि वे विभिन्न उद्योगों को उज्जैन में लेकर आयेंगे। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल उद्योग, मेडिकल डिवाइस पार्क, कर्नाटक बायोटेक, अमूल जैसी कंपनियाँ जिले में आ रही हैं। इससे उज्जैन में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आयेगा और 15 से 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी में विकास के कार्य को कोई भी नहीं रोक सकता है।

प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी के मालिक श्री शिवकुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर 2007 को पीथमपुर में प्रतिभा सिंटेक्स का भूमि-पूजन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ही किया गया था। अब प्रतिभा स्वराज प्रा.लि. कंपनी के ग्रीन गारमेंट फैक्टरी का भूमि-पूजन भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। प्रतिभा सिंटेक्स के एमडी श्री श्रेयस्कर चौधरी ने बताया कि ग्रीन गारमेंट फैक्टरी के भूमि-पूजन से हजारों लोगों के सपनों को उड़ान मिलेगी। अगले नौ माह में सर्वश्रेष्ठ इकाई बनकर तैयार हो जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भूमि-पूजन कार्यक्रम में पौधा-रोपण कर पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया। सांसद श्री अनिल फिरोजिया, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजद रहे।

मुख्यमंत्री ने बाईक रैली को किया रवाना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन गौरव दिवस पर निकाली गई बाईक रैली को रवाना किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी रैली में शामिल हुए। बाईक रैली तपोभूमि से प्रारम्भ होकर, कार्तिक मेला ग्राउण्ड तक निकाली गई। रैली में महिलाएँ स्कूटी पर और पुरूष बाईक पर सवार थे। बाईक पर पीछे बैठे लोगों ने भारतीय संस्कृति की प्रतीक भगवा ध्वजा फहराई। रैली में लगभग 5 हजार प्रतिभागी शामिल हुए। toayindia,shivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews,todayindia24
============================================================

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.