प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लगभग पांच लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में भाग लिया
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया लेकिन गरीबों को सशक्त बनाने के लिए कभी कोई काम नहीं किया। गरीब सशक्त होगा तो उसमें गरीबी से लड़ने का साहस पैदा होगा। जब सरकार गरीबों को सशक्त बनाने के लिए ईमानदारी से काम करती है तो गरीबी परास्त हो जाएगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मध्यप्रदेश में बने 5 लाख 21 हजार आवासों के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री ने आज लाभार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत गांवों में बने ये 5 लाख 21 हजार आवास केवल घर ही नहीं हैं बल्कि इस बात का सबूत हैं कि देश के गरीब सशक्त हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने का अभियान सिर्फ सरकारी योजना नहीं है बल्कि ग्रामीणों और गरीबों में विश्वास पैदा करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि यह गरीबी की बेड़ियां तोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में यह पहला कदम है।
श्री मोदी ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने बनाए गए घरों में से करीब दो करोड़ महिलाओं को मालिकाना हक मिला है। मालिकाना हक मिलने से अन्य आर्थिक निर्णयों में भी महिलाओं की भागीदारी को मजबूती मिली है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महिलाओं की समस्याओं को कम करने के लिए सरकार ने हर घर में पीने का पानी उपलब्ध कराने का काम भी किया है। पिछले ढाई साल में देशभर में 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन दिए गए है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये खर्च किए और अगले 6 महीने में 80 हजार करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ग्रामीण अर्थव्यवस्था केवल कृषि तक ही सीमित रही।
सरकार ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक से कृषि और पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को बढावा देने पर भी जोर दे रही है।
प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार को खाद्यान्न की अधिक खरीद के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है और कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तरपुर जिले से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के जीवन में एक नया सवेरा ला रहे हैं।
श्री चौहान ने कहा कि कोविड के मुश्किल हालात के बावजूद सरकार ने 5 लाख 21 हजार घर बनाए और इस वर्ष 10 लाख घर और बनाए जाएंगे। राज्य में अब तक इस योजना के तहत 24 लाख 10 हजार से अधिक आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है।
============================Courtesy===========================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लगभग पांच लाख से अधिक लाभार्थियों के गृह प्रवेशम कार्यक्रम में भाग लिया
narendramodi,PM,primeministerofindia,todayindia,todayindia24
Breaking News
Latest News :: Today India , Breaking News Today
Madhya Pradesh News
Narendra Modi
Shivrajsingh Chouhan