वार्षिक अमरनाथ यात्रा सभी कोविड मानकों के साथ इस वर्ष तीस जून को शुरू होगी।
amarnath,amarnathyatra,babaamarnath,todayindia,todayindia24वार्षिक अमरनाथ यात्रा सभी कोविड मानकों के साथ इस वर्ष तीस जून को शुरू होगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल को शुरू होगा। उन्होंने कहा कि 43 दिन चलने वाली यह यात्रा 11 अगस्त को संपन्न होगी। कल जम्मू में राज भवन में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक में अमरनाथ यात्रा तीस जून से शुरू करने का फैसला किया गया। आकाशवाणी के साथ बातचीत में श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नीतिश्वर कुमार ने कहा कि बोर्ड ने पहलगाम मार्ग और बालताल मार्ग से एक साथ यात्रा शुरू करने का फैसला किया है।
नीतिश्वर कुमार ने कहा कि प्रत्येक मार्ग से हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले यात्रियों को छोड़कर एक दिन में केवल दस हजार यात्रियों को जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रियों के आवागमन पर नज़र रखने के लिए आरएफआईडी प्रणाली शुरू करेगी।
============================Courtesy==========================
amarnath,amarnathyatra,babaamarnath,todayindia,todayindia24