प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से कहा- दीर्घकालिक योजना और निरंतर प्रतिबद्धता ही सफलता का एकमात्र मंत्र
narendramodi,primeministerofindia,PM,todayindia,todayindia24प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात के सबसे बड़े वार्षिक खेल आयोजन ‘खेल महाकुंभ’ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 2010 में उनका बोया बीज एक विशाल वृक्ष बन गया है। उन्होंने कहा कि 2010 में प्रतिभागियों की संख्या 13 लाख से 2022 में बढ़कर 55 लाख हो गई है। राज्य स्तरीय सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम पहली बार 2010 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केवल एक शुरुआत है और हम भविष्य में अन्य बडे देशों के साथ मजबूत दावेदार होंगे।
एक समय था जब खेल जगत में भारत की पहचान केवल एक दो खेलों के भरोसे टिकी थी। इस वजह से खेलों से जुडे संसाधन बढ़ाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने पर जितनी प्राथमिकता देनी चाहिए थी वो एक प्रकार से रूक गया था। इतना ही नहीं जैसे राजनीति में भाई भतीजावाद घुस गया है। खेल जगत में भी खिलाडि़यो के चयन में पारदर्शिता की कमी भी एक बहुत बड़ा फैक्टर थी। उस भंवर से निकालकर भारत के युवा आज आसमान छू रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे कभी भी सफलता का कोई शॉर्टकट न तलाशें। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक योजना और निरंतर प्रतिबद्धता ही सफलता का मंत्र है।
===========================Courtesy===========================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं से कहा- दीर्घकालिक योजना और निरंतर प्रतिबद्धता ही सफलता का एकमात्र मंत्र
narendramodi,primeministerofindia,PM,todayindia,todayindia24