• Fri. Nov 22nd, 2024

(todayindia) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुतिन से अपील , जेलिंस्की के साथ सीधी बातचीत करे |
narendramodi,priministerofindia,PM,Putin,jelinsky,7march2022kikhaskhabrenप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रैन के राष्ट्रपति वोल्डीमीर जेलिंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अपील की की वह यूक्रैन के राष्ट्रपति से सीधी बातचीत करे | मोदी ने सुमि में फंसे छात्रों की सुरक्षित वापसी को लेकर चर्चा की | प्रधानमंत्री मोदी की पुतिन से बातचीत ५० मिनिट चली |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुतिन से अपील , जेलिंस्की के साथ सीधी बातचीत करे |
=================================================================

उत्तरप्रदेश में सोमवार को अंतिम चरण का मतदान होने के बाद चुनावी राज्यों के एग्जिट पोल आ गए है | एग्जिट पोल में उत्तरप्रदेश में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनती दिख रही है | उत्तराखंड,मणिपुर,गोवा में बीजेपी को सर्वाधिक सीटें मिल सकती है | पांचो राज्यों के परिणाम १० मार्च को आएंगे |
अमित शाह अमरिंदर सिंह की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की मुलाकात हुई |
इस मुलाकात को पंजाब के नतीजों के बाद की संभावित रणनीति बनाने से जोड़कर देखा जा रहा है | हालाँकि अमरिंदर सिंह ने इस मुलाकात को चुनाव से जुडी नहीं बताया |

=================================================================
नवाव मालिक १४ दिन की न्यायिक हिरासत में |
विशेष कोर्ट ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाव मालिक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े धनशोधन मामले में सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया | नवाव मालिक को ईडी ने २३ फरवरी को गिरफ्तार किया था | सोमवार को ईडी की हिरासत ख़तम होने पर मालिक को विशेष जज के समक्ष पेश किया गया |
=============================Courtesy=============================
कंधार विमान अपहरण में शामिल रहा जहूर मिस्त्री की हत्या |
कंधार विमान अपहरण मामले में शामिल ५ आतंकियों में से एक जहूर मिस्त्री की पाकिस्तान के करांची में हत्या कर दी गयी | अपहरणकर्ता विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे | विमान को छुड़ाने के बदले में भारत को मसूद अज़हर सहित तीन खतरनाक आतंकवादियों को रिहा करना पड़ा था | विमान में ४५४ यात्री और क्रू मेंबर थे |
================================================================= अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर महिलाओं के लिए समर्थ अभियान का शुभारंभ
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के अवसर पर महिलाओं के लिए एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान – समर्थ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री राणे ने देश भर के विभिन्न उद्यमी क्षेत्रों की बीस महिला उद्यमियों को पुरस्कार भी प्रदान किए। मंत्रालय ने कहा कि समर्थ पहल के अन्‍तर्गत मंत्रालय के मुफ्त कौशल विकास कार्यक्रमों में बीस प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आवंटित की जाएंगी। इससे सात हजार पांच सौ से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। श्री राणे ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र अपनी योजनाओं और पहलों के माध्यम से महिलाओं के लिए बड़े अवसर प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा कि इस पहल के माध्यम से उनका मंत्रालय महिलाओं को कौशल विकास और बाजार विकास में सहायता प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
================================================================
खरीफ विपणन सत्र में अब तक 725.93 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है
खरीफ विपणन सत्र में अब तक 725 दशमलव नौ-तीन लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। चंडीगढ़, गुजरात, असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित खरीद वाले राज्यों में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है। अब तक लगभग 102 दशमलव दो- नौ लाख किसानों को एक लाख 42 हजार लाख करोड़ रुपये से अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में प्रदान किये जा चुके हैं।
================================================================ आईसीसी महिला विश्‍व कप क्रिकेट में आज एक मैच में न्‍यूजीलैण्‍ड ने बांग्‍लादेश को नौ विकेट से हराया
आईसीसी महिला विश्‍व कप क्रिकेट में आज एक मैच में न्‍यूजीलैण्‍ड ने बांग्‍लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ न्‍यूजीलैण्‍ड की टीम अंक तालिका में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। जबकि बांग्‍लादेश अपने दोनो मैच हारकर सातवें स्‍थान पर है। वर्षा के कारण मैच को 27 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में न्‍यूजीलैण्‍ड की टीम ने 141 रन के लक्ष्‍य के जवाब में एक विकेट पर 144 रन बनाकर जीत दर्ज की।
================================================================= यूक्रेन के एक प्रतिनिधि ने आग्रह किया कि रूस को यूक्रेन पर विनाशकारी हमला रोकने का आदेश दिया जाए
संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च न्यायालय में यूक्रेन के एक प्रतिनिधि ने आज आग्रह किया कि रूस को यूक्रेन पर विनाशकारी हमला रोकने का आदेश दिया जाए। सुनवाई में रूस की ओर से कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। यूक्रेन के प्रतिनिधि एंटोन कोरीनेविच ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में कहा कि रूस को तुरंत रोका जाना चाहिए, और उसे रोकने का दात्यिव न्यायालय का है।
यूक्रेन के आग्रह पर संयुक्त राष्ट्र के ग्रेट हॉल ऑफ जस्टिस में हुई इस सुनवाई का रूस ने बहिष्कार किया।
प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 और 2021 के नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की
=================================================================
प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं की प्रशंसा की और कहा कि वे समाज के साथ-साथ देश के लिए भी योगदान दे रही हैं

आपके काम में सेवा की भावना के साथ-साथ नवाचार भी है: प्रधानमंत्री

सरकार ‘सबका प्रयास’ सुनिश्चित करने पर ध्यान दे रही है: पीएम

पुरस्कार विजेताओं ने उन्हें ऐसा मंच देने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया जहां उन्हें देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुना जा रहा है
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोक कल्याण मार्ग में वर्ष 2020 और 2021 के नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया। यह बातचीत महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का एक और प्रमाण था।

प्रधानमंत्री ने पुरस्कार विजेताओं के द्वारा किए गए जबरदस्त काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे समाज के साथ-साथ देश के लिए भी योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां उनके काम में सेवा की भावना है, वहीं उनके काम में जो चीज साफ नजर आती है वह है नवाचार। उन्होंने कहा कि अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी पहचान नहीं बनाई हो और देश को गौरवान्वित नहीं किया हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं की संभावनाओं को मूर्त रूप देने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसी नीतियां बना रही है जिसके माध्यम से ऐसी संभावनाओं की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि सभी महिलाएं पारिवारिक स्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बनें, जो उनके आर्थिक सशक्तिकरण के परिणामस्वरूप संभव होगा।

प्रधानमंत्री ने आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के दौरान ‘सबका प्रयास’ पर सरकार के फोकस के बारे में बात की। उन्होंने यह भी कहा कि वोकल फॉर लोकल की तरह सरकार के प्रयासों की सफलता महिलाओं के योगदान पर निर्भर है।

पुरस्कार विजेताओं ने उन्हें ऐसा मंच देने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जहां उन्हें देश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने और उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिलना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने सरकार की पहल की सराहना की जो उनके प्रयासों में एक बड़ी मदद रही है। उन्होंने अपनी अब तक की यात्रा और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र के संबंध में कई इनपुट और सुझाव भी दिए।      =================================Courtesy========================
narendramodi,priministerofindia,PM,Putin,jelinsky,7march2022kikhaskhabren

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *