• Sat. May 4th, 2024

(todayindia) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ |
todayindia,todayindia24,happybirthdayshivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने जन्म दिवस पर किया पौध-रोपण
लगाए बरगद, पीपल और नीम के पौधे
परिवार के सदस्य भी सम्मिलित हुए पौध-रोपण में
मुख्यमंत्री चौहान ने सफाई कर्मियों के साथ भी किया पौध-रोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने जन्म-दिवस पर स्मार्ट उद्यान में बरगद, पीपल और नीम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने जन्म दिवस का आरंभ पौध-रोपण से किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र श्री कुणाल के साथ बरगद, खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा सहित श्री राघवेंद्र शर्मा तथा श्री सुमित पचौरी के साथ पीपल और सफाई कर्मियों के साथ नीम का पौधा लगाया। सफाई कर्मियों में श्रीमती पार्वती बाई, श्रीमती नंदाबाई, श्री अरविंद और श्री जीतेंद्र पौध-रोपण में शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम, भोपाल के सफाई मित्र हर समय, हर परिस्थिति में राजधानी भोपाल को साफ, स्वच्छ बनाने और नागरिकों को स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध कराने में तत्पर रहते है। सफाई मित्र पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी लगातार कार्य करते है और शासन, प्रशासन के विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रमों में पौध-रोपण करके सक्रिय सहयोग प्रदान करते है।

पौधों का महत्व

बरगद के पेड़ को वट वृक्ष या बड़ भी कहा जाता है। बरगद का धार्मिक महत्व है, साथ ही आयुर्वेद के अनुसार बरगद के पेड़ से कई बीमारियों का इलाज संभव है। पीपल एक छायादार वृक्ष है। यह पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है। इस वृक्ष की सकारात्मक ऊर्जा को देखते हुए ऋषि-महात्माओं नें पीपल वृक्ष के नीचे बैठ कर तप किया और ज्ञान अर्जित किया। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम स्वाद में भले ही कड़वा हो, लेकिन इससे होने वाले लाभ अमृत के समान होते हैं। पर्यावरण की दृष्टि से भी नीम बहुत उपयोगी है।
================================================================= मुख्यमंत्री चौहान ने श्री श्री शंकर महास्वामी जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल प्रवास पर आए श्री श्री शंकर महास्वामी जी महाराज मठाधिपति, यडतोरे श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ कृष्णराजनगर, मैसूर (कर्नाटक) से आज वीआईपी विश्राम गृह में भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्र कुणाल सिंह भी उपस्थित थे। स्वामी जी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म वर्षगाँठ पर यशस्वी जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी जी को ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा की स्थापना और संपूर्ण क्षेत्र के विकास की परियोजना का विस्तृत विवरण भी प्रदान किया। स्वामी जी ने इस प्रकल्प के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा की गई पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की।

श्री श्री शंकर महास्वामी जी संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की शंकर व्याख्यानमाला के तहत भारत भवन, भोपाल में आमंत्रित थे। उन्होंने शुक्रवार 4 मार्च को श्रोताओं को संबोधित किया। श्री श्री शंकर महास्वामी जी ने वेदांत के शोध अध्ययन और प्रचार-प्रसार के लिए वेदांत भारती की स्थापना की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्म-दिवस की शुभकामनाएँ |
===============================================================
मुख्यमंत्री चौहान ने जन्म-दिवस पर स्वयं कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश
स्वच्छता गतिविधियों में हुए सम्मिलित
भोपाल की बीजासेन बस्ती में किया गीले और सूखे कचरे का पृथक-पृथक संकलन
स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक नागरिक का सहयोग आवश्यक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सफाई गतिविधियों का दायित्व बोध विकसित करने जन्म-दिवस पर प्रस्तुत किया उदाहरण
स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सफाई का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इसे छोटे काम के रूप में हेय दृष्टि से देखना उचित नहीं है। स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है। सारी गंदगी हटाकर हमारी गलियों और नगरों को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्रों को मैं प्रणाम करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया है। हमें स्वच्छ भारत बनाना है, तो सफाई के कार्य को सम्मान की दृष्टि से देखना होगा और सफाई की गतिविधियों में प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं भी भाग लेना होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-जन को सफाई गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ही आज मैंने अपने जन्म-दिवस के अवसर पर बीजासेन बस्ती आकर सफाई की है। घरों से गीला और सूखा कचरा एकत्र कर कचरा वाहन में इसे पृथक-पृथक डाला है। इसका निरंतर अनुसरण करने के लिए जन-सामान्य को प्रेरित करना ही इस गतिविधि का उद्देश्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने जन्म-दिवस पर भोपाल की बीजासेन बस्ती में नगर निगम के सफाई मित्रों के साथ स्वच्छता कार्य करने के उपरांत उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता होगी तो बीमारी भी कम होगी। गंदगी से कीटाणु बढ़ते हैं, बीमारी बढ़ती है और बीमारी में स्वास्थ्य के साथ धन की भी हानि होती है। अतः घर को साफ रखें, घरों का कचरा निर्धारित डिब्बों में रखें और कचरा वाहनों में पृथक-पृथक डालें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपने घर, गली-मोहल्ले, गाँव और शहर को साफ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दायित्व बोध विकसित करना होगा। इंदौर की तरह ही भोपाल को भी स्वच्छता में श्रेष्ठ बनाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वच्छता के साथ वर्ष में एक बार पौध-रोपण के लिए भी प्रेरित किया। बीजासेन बस्ती में संचालित स्वच्छता गतिविधियों में पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व नगर निगम सभापति श्री रामदयाल प्रजापति तथा जन-प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
================================================================ सफाई मित्रों को मिलेगा 150 रूपए मासिक जोखिम भत्ता – मुख्यमंत्री चौहान
एक हजार से लेकर सात हजार रूपए की मिलेगी पुरस्कार राशि
की पुरस्कार राशि में 25 करोड़ रूपये का प्रावधान
सफाई के कार्य में लगे लोगों का सेवा भाव प्रशंसनीय
शहर को साफ रखने वाले सफाई मित्र मेरे लिए पूज्यनीय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहरों, कस्बों और ग्रामों को स्वच्छ रखने वाले सफाई मित्र मेरे लिए पूज्यनीय हैं। सफाई मित्रों के पसीना बहाने के फलस्वरूप ही स्वच्छता बनी रहती है। यह सबसे बड़ा काम है। यदि सफाई मित्र यह काम न करें, तो शहर बीमार हो जाएंगे। इनका सेवा भाव प्रशंसनीय है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज अपनी जन्म वर्ष गाँठ पर स्थानीय मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान में सफाई मित्रों को भोजन परोसा, उनका सम्मान किया, सार्वजनिक कार्यक्रम में दो सफाई मित्रों श्री छोटेलाल और श्रीमती निर्मलाबाई के पैर धोकर (पाद प्रक्षालन कर) उनके साथ बैठकर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्रों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके लिए चार पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सफाई मित्र को प्रतिमाह 150 रूपए का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा। पुरस्कारों के लिए 25 करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी सफाई मित्रों का मैं हृदय से सम्मान करता हूँ। आज का कार्यक्रम सिर्फ कर्मकाण्ड नहीं है। सफाई मित्रों ने अपनी मेहनत से प्रदेश के ग्रामों, नगरों और कस्बों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में पूरा सहयोग दिया है। इसलिए आज सफाई मित्रों को सेवा सम्मान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज अपनी जन्म वर्ष गाँठ पर पहले मैंने पौधा लगाया, फिर सफाई और श्रमदान का कार्य कर सफाई मित्रों के पैर धोने और उनके साथ भोजन करने के इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूँ।

प्रधानमंत्री श्री मोदी हैं प्रेरक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता के मामले में हम सभी के प्रेरक हैं। शहरों के साथ ही सभी स्थानों में स्वच्छता और सुंदरता का महत्व है। बापू ने भी कहा था कि जहाँ स्वच्छता होती है वही भगवान रहते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया है। उनके आव्हान पर देशवासी सार्वजनिक स्वच्छता के महत्व को समझकर अपने आस-पास और अपने ग्राम, नगर को स्वच्छ बनाए रखने का पूरा प्रयत्न करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि वे स्वच्छता के मामले में अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफाई मित्रों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए पृथक से समस्याओं का अध्ययन कर समाधान की राह निकालेंगे।

स्टार रेटिंग पर एक से सात हजार रूपए की राशि मिलेगी सफाई मित्र को

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के सफाई मित्रों को स्टार रेटिंग के आधार पर पुरस्कार राशि दी जाएगी। इन पुरस्कारों में एक स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को एक हजार रूपए, तीन स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को तीन हजार, पाँच स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को पाँच हजार रूपए और सात स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफाई मित्र को सात हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। सफाई मित्रों के लिए प्रतिवर्ष 12 करोड़ रूपए की राशि जोखिम भत्ते पर व्यय होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक सफाई मित्र अपने शहर को 5 स्टार या 7 स्टार दिलवाने का प्रयास करें। नागरिक भी सहयोग करें। हमारे सफाई कर्मी अब हमारे सफाई मित्र हैं और ये सफाई मित्र के नाम से ही पहचाने जाएंगे। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, श्री सुमित पचौरी और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

नगरीय क्षेत्रों में कचरे के प्रबंधन के लिए गारबेज फ्री सिटी की अवधारणा पर वर्ष 2020 से स्वच्छ भारत में अमल किया जा रहा है। इसके लिए नगरों के मूल्यांकन मानदंड निर्धारित हैं। इसमें कचरे के प्रबंधन के स्तर के अनुसार 1, 3, 5 और 7 स्टार की रैंक नगरीय निकायों को प्रदान की जाती है। इसमें घर से निकलने वाले कचरे का संग्रहण, परिवहन, प्र-संस्करण और वैज्ञानिक ढंग से निपटान को प्रमुख आधार बनाया गया है। इसके अलावा व्यावसायिक और आवासीय इलाकों में प्रतिदिन झाडू़ लगाने, नगरीय क्षेत्रों के जल संरचनाओं की सफाई, उद्यानों के विकास और निर्माण का परीक्षण किया जाता है। प्रदेश में इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, रीवा और सागर में विभिन्न तरह के 61 हजार 142 सफाई मित्र कार्य कर रहे हैं। खुले में शौच की समस्या से मुक्त होकर स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाते हुए ओडीएफ प्लस और ओडीएफ प्लस प्लस के साथ ही वॉटर प्लस के मानदंड भी तय किए गए हैं। वॉटर प्लस प्राप्त करने के लिए निकायों को प्रदान किए गए जल प्रदाय को 100 प्रतिशत उपचारित कर 25 प्रतिशत पुन: उपयोग सुनिश्चित करना होता है।

कार्यक्रम में बताया गया कि निकायों द्वारा जीरो वेस्ट सिद्धांत पर कचरा उत्सर्जन का कार्य किया जा रहा है। आज एमवीएम ग्राउंड पर हुए इस कार्यक्रम में भोजन के बाद अविलंब तत्काल गीला और सूखा कचरा एकत्र कर उसका आवश्यक प्रबंधन किया जाएगा। प्रमुख सचिव नगरीय विकास श्री मनीष सिंह, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेन्द्र सिंह, आयुक्त नगरीय विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया उपस्थित थे।
===============================================================
मुख्यमंत्री चौहान को जन्म-दिवस की दीं शुभकामनाएँ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म-दिवस पर मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्यकर्ता और जन-सामान्य ने शुभकामनाऍ दी। मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न समाज के व्यक्ति मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म-दिवस की बधाई देने के लिए एकत्र हुए। आगंतुकों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट कर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान से जलसंसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, जन-प्रतिनिधि श्री भगवानदास सबनानी, श्री राहुल कोठारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भेंट कर जन्म-दिन की शुभकामनाएँ दी।
===============================================================
todayindia,todayindia24,happybirthdayshivrajsinghchouhan,mpcm,mpnews

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *