प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर व्यक्ति से नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक देखने का आग्रह किया
#nationalwarmemorial,#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर व्यक्ति से नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक देखने का आग्रह किया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत की गौरव और खेलकूद चैम्पियन टेबल टेनिस खिलाडी मणिका बत्रा ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर आने का अपना अनुभव साझा किया है।
मणिका बत्रा ने 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के हवाई योद्धा निर्मल जीत सिंह सेखों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने ऐतिहासिक युद्ध के दौरान अनुकरणीय साहस और संकल्प की मिसाल पेश की थी। मणिका ने समर स्मारक में परम योद्धा स्थल पर भी भावांजलि अर्पित की, जहां परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले 21 योद्धाओं के साथ वायुसेना नायक की आवक्ष प्रतिमा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने की 30 तारीख को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में हरेक से अवसर मिलते ही राष्ट्रीय समर स्मारक आने का आग्रह किया था। श्री मोदी ने कहा था कि यहां आकर उन्हें एक अलग प्रकार की ऊर्जा और प्रेरणा का अनुभव होगा।
==========================Courtesy===========================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर व्यक्ति से नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक देखने का आग्रह किया
#nationalwarmemorial,#pmindia,#narendra modi,#Primeminister narendra modi,#PM,#prime minister of india,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24