विराट कोहली का भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा
#Virat Kohli steps down as India’s Test captain,#viratkohlinews,#cricket,#viratkohli,#viratkohliresignfromcaptency,#viratkohliresignfromtestmatchcaptency,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,#todaynewsheadlinesindia,#todayindia24विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया है। कोहली ने यह फैसला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद लिया है। इसके साथ ही विराट कोहली अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट के कप्तान नहीं होंगे। कोहली ने आज सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा की।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में बीसीसीआई, पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री और एमएस धोनी को धन्यवाद दिया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड- बीसीसीआई ने विराट कोहली को उनकी कप्तानी में भारतीय टीम को अभूतपूर्व ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए धन्यवाद दिया।
कोहली ने अचानक से कप्तानी छोड़कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरानी में डाल दिया। विराट ने सोशल मीडिया के जरिए कप्तानी छोड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा- मैं हमेशा हर चीज में 120% योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा। मैं इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हूं और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं।
कोहली ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में एमएस धोनी की जगह ली और विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम के लिये अभी तक ६८ टेस्ट मैचों की कप्तानी की है | इस दौरान भारतीय टीम ने ४० मैच जीते है ,जबकि १७ में हार मिली है | विराट कोहली २०१४ से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे है | कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बने।
BCCI ने ट्विटर पर लिखा की BCCI भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को उनके शानदार नेतृत्व गुणों के लिये बधाई देता है | वह टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊचाइयों पर ले गए | उन्होंने ६८ मैचों में भारत का नेतृत्व किया और ४० जीत के साथ देश के सबसे सफल कप्तान बने |
विराट कोहली के टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोडने की घोषणा के बाद क्रिकेट बी.सी.सी.आई. के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर विराट कोहली की तारीफ की है और उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है। वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे। वह एक महान खिलाड़ी हैं।
भारतीय टीम के कोच रहे रवि शास्त्री ने उनके साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुये लिखा की विराट , आप गर्व से सर ऊँचा रख सकते है | कप्तान के रूप में आप के पास जो कुछ है , वे कुछ ही लोग हासिल कर सकें है | निश्चित रूप से भारत का सबसे आक्रामक और सफल कप्तान | मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से दुखद दिन क्योंकि इस टीम इंडिया को हमने मिलकर बनाया है |
बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा की भारतीय टीम के कप्तान के रूप में शानदार कार्यकाल के लिये विराट कोहली को बधाई | विराट ने टीम को एक फिट इकाई में बदल दिया | जिसने भारत और बाहर दोनों जगह सराहनीय प्रदर्शन किया | ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट जीत रही है खास है |
क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीटर पर लिखा की यह एक उल्लेखनीय यात्रा रही है ‘किंग कोहली’ आपने जो किया है उसे बहुत कम लोग हासिल कर पायें है | आपने (खेल को ) सब कुछ दिया और और हर बार एक सच्चे चैम्पियन की तरह खेले | आप आगे बढ़ने के साथ और मजबूत हो गए |
सुरेश रैना ने लिखा- मैं कोहली के फैसले से हैरान हूं पर इसकी इज्जत करता हूं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया उसकी केवल तारीफ कर सकता हूं। बेशक वह सबसे अग्रेसिव और फिट खिलाड़ी थे और उम्मीद है कि वह खिलाड़ी के तौर चमकते रहेंगे।
वीरेन्द्र सहवाग ने को किया की भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिये विराट कोहली को बहुत बहुत बधाई | आकड़े झूठ नहीं बोलते और वह न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे है | आप पर बहुत गर्व हो सकता है | कोहली अब बल्ले से आपके दबदबे को देखने के लिये उत्सुक है |
=============================Courtesy============================
विराट कोहली का भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा
#Virat Kohli steps down as India’s Test captain,#cricket,#viratkohli,#viratkohliresignfromcaptency,#viratkohliresignfromtestmatchcaptency,#today india,#today india news,#today india headlines,#today india highlights,#onlinenews,#today,snews,#livenews,#indianewsheadlines,#latestnewstoday,#todaynewsheadlinesindia,#todayindia24