• Fri. Nov 22nd, 2024

देश भर में आज से कोविड की एहतियाती डोज लगाई जा रही है
today india,today india news,today india headlines,today india highlights,onlinenews,today,snews,livenews,indianewsheadlines,latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24

देश भर में आज से स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अन्‍य रोगों से पीड़ित साठ वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों को टीके की एहतियाती डोज लगाने का अभियान शूरू हो गया है। केन्‍द्र ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि एहतियाती डोज के लिए नये पंजीकरण की जरूरत नहीं है। दोनों टीके लगवा चुके पात्र लोग किसी भी टीकाकरण केन्‍द्र पर सीधे जाकर या पहले से नियत समय पर एहतियाती डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन तारीख और समय निश्चित करने की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गयी है।

को-विन प्रणाली से एहतियाती डोज के पात्र लोगों को एसएमएस के माध्‍यम से संदेश भेजा जाएगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा है कि एक करोड़ से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों को एहतियाती डोज के लिए एसएमएस भेजे गए हैं।

दूसरा टीका लगवाने के नौ महीने या 39 सप्‍ताह पूरे हो चुकने के आधार पर एहतियाती डोज के लिए प्राथमिकता दी जा रही है।

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली में एहतियाती डोज के लिए पात्र लोग विभिन्‍न केन्‍द्रों पर टीका लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। एहतियाती डोज पहले लगाये गये कोविड रोधी टीके के ही लगाए जायेंगे।

नई दिल्‍ली के डॉक्‍टर राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में कोविड टीकाकरण की प्रभारी डॉक्‍टर नीलम रॉय ने बताया है कि स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों में एहतियाती डोज लगवाने के लिए काफी उत्‍साह है।
============================Courtesy==========================
today india,today india news,today india headlines,today india highlights,onlinenews,today,snews,livenews,indianewsheadlines,latestnewstoday,todaynewsheadlinesindia,#todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *