• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से कोविड और ओमिक्रोन के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह की कोताही न बरतने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से कोविड और ओमिक्रोन के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह की कोताही न बरतने की अपील की
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड और ओमिक्रोन के खिलाफ लडाई में किसी तरह की कोताही न बरतें। आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि वैज्ञानिक ओमिक्रोन का अध्‍ययन कर रहे है और हर रोज नए आंकडे सामने आ रहे हैं। नए वैरिएंट से संघर्ष में देश के लोगों की स्‍व-जागरूकता और स्‍व-अनुशासन की शक्ति का महत्‍व उजागर हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति के प्रयासों के कारण ही हम इस महामारी पर काबू पाने में सफल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि विश्‍व के अन्‍य देशों से तुलना करने पर हमें भारत के टीकाकरण के आंकडों पर गर्व होता है।

प्रधानमंत्री ने पुणे स्थित भंडारकर ओरिएंटल अनुसंधान संस्थान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संस्थान ने विदेश के लोगों को महाभारत के महत्व से परिचित कराने के लिए एक ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया है।

श्री मोदी ने 70 वर्ष की आयु में संस्‍कृत सीखने वाले सर्बिया के विद्वान मोमिर निकिच का उल्लेख किया जिन्होंने एक द्विभाषी संस्कृत-सर्बियाई शब्दकोश का संकलन किया है। इस शब्दकोश में 70 हजार से अधिक संस्कृत शब्दों का सर्बियाई भाषा में अनुवाद किया गया है।

श्री मोदी ने मंगोलिया के 93 वर्षीय प्रोफेसर गेंडेधरम का भी जिक्र किया जिन्होंने पिछले चार दशकों के दौरान भारत के लगभग 40 प्राचीन ग्रंथों का मंगोलियाई भाषा में अनुवाद किया है।

प्रधानमंत्री ने गोवा के सागर मुले के प्रयासों की भी सराहना की, जो सदियों पुरानी कावी चित्रकला को विलुप्त होने से बचाने में लगे हैं।

प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में लोगों द्वारा एक वर्ष से चलाए जा रहे एक अनूठे अभियान पर प्रकाश डाला, जिसे “अरुणाचल प्रदेश एयरगन सरेंडर अभियान” कहा गया। इस अभियान में लोग स्वेच्छा से अपनी एयरगनों को वापिस जमा करा रहे हैं ताकि राज्य में पक्षियों के अंधाधुंध शिकार को रोका जा सके।

स्वच्छ भारत के बारे में श्री मोदी ने कहा कि स्वच्छता का यह संकल्प अनुशासन, सजगता और समर्पण से ही पूरा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें साफवॉटर नाम के एक स्टार्ट-अप के बारे में पता चला है जिसे कुछ युवाओं ने शुरू किया है। यह स्टार्टअप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट के माध्यम से लोगों को अपने क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता से संबंधित जानकारी देता है। श्री मोदी ने कहा कि इस स्टार्टअप को वैश्विक पुरस्कार मिला है।

श्री मोदी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी और उन्हें याद दिलाया कि उन्हें देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
=============================Courtesy==========================
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *