प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरबिंदो(sriarivindo) की 150वीं जयंती के आयोजन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विश्व का धर्म गुरू होने के नाते भारत का यह दायित्व है कि वह विश्वभर के देशों में आध्यात्मिकता के क्षेत्र में योगदान करे। श्री मोदी आज नई दिल्ली में श्री अरविंदो की 150वीं जयंती के समुचित आयोजन के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस समिति की अधिसूचना 20 दिसंबर को जारी की गई थी। इसमें जीवन के विविध क्षेत्रों से जुड़े 53 सदस्य शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने श्री अरविंदो की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले समाराहों के बारे में अमूल्य सुझावों और विचारों के लिए गणमान्य सदस्यों का आभार प्रकट किया। श्री मोदी ने कहा कि श्री अरविंदो के जीवनदर्शन के दो पहलू क्रांति और विकास बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि श्री अरविंदो की स्मृति में आयोजित कार्यक्रमों में इन दोनों पहलुओं पर बल दिया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री अरविंदो द्वारा प्रतिपादित महा मानव बनाने के लिए नर से नारायण की विचारधारा में समाहित महानता की परिकल्पनाओं की दिशा में युवाओं को उत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि देश के 150 विश्वविद्यालयों को श्री अरबिंद के जीवन और विचारधारा के विविध पहलुओं पर पेपर लेखन में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह के साथ श्री अरविंदो के स्मृति समारोह शुरू करने का प्रस्ताव किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बहुमूल्य सुझावों के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संस्कृति सचिव गोविंद मोहन ने स्मृति समारोहों की रूपरेखा के बारे में प्रस्तुति भी दी और इस पर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए। बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम में हुई।
============================Courtesy=============================
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरबिंदो(sriarivindo) की 150वीं जयंती के आयोजन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की
pmindia,narendra modi,Primeminister narendra modi,PM,prime minister of india,todayindia,todayindianews24,today india,todayindialive