उत्तर प्रदेश सरकार ने त्री-स्तरीय पंचायत प्रणाली के सदस्यों के मानदेय में वृद्धि की
todayindia,todayindianews24,yogiadityanathउत्तर प्रदेश सरकार ने त्री-स्तरीय पंचायत प्रणाली के सदस्यों के मानदेय में वृद्धि की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत सम्मेलन में एकत्रित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। यह सम्मेलन 356 ग्राम पंचायतों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने 42 हजार 478 नए पंचायत भवन भी समर्पित किए। ये भवन ग्रामीण सचिवालय के रूप में कार्य करेंगे।
ग्राम प्रधान का मानदेय वर्तमान तीन हजार पांच सौ रुपये से बढाकर पांच हजार रुपए, क्षेत्र पंचायत प्रमुख का नौ हजार आठ सौ रुपए से ग्यारह हजार तीन सौ रुपए और जिला पंचायत अध्यक्ष का 14 हजार से बढ़ाकर साढ़े 15 हजार रुपए कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण पंचायत सदस्यों का भत्ता निर्धारित किया है। अब प्रत्येक ग्राम सभा की बैठक में भाग लेने पर सदस्यों को एक सौ रुपए मिलेंगे।
क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रत्येक बैठक में भाग लेने पर 500 रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए और जिला पंचायत सदस्य को एक हजार रुपए के स्थान पर एक हजार पांच सौ रुपए दिए जाएंगे।
==========================Courtesy============================
उत्तर प्रदेश सरकार ने त्री-स्तरीय पंचायत प्रणाली के सदस्यों के मानदेय में वृद्धि की
todayindia,todayindianews24,yogiadityanath