हमारा यह शत – प्रतीशत प्रयास हो की ‘अब कोई न छूटे ‘ – मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
todayindia,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,todayindianews,24,#today india,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiary मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज चौथे टीकाकरण महाअभियान ४ के लिए गुफामंदिर स्थित मानस उद्धान के टीकाकरण केंद्र का अवलोकन कर रहे थे | मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वहां उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की अभियान में सभी सहयोग दे और हमारा यह शत – प्रतीशत प्रयास हो की ‘अब कोई न छूटे ‘ |
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की अब तक प्रदेश की ८६ प्रतिशत पात्र जनसँख्या को वैक्सीन का प्रथम डोज़ लग चूका है | मध्यप्रदेश पहला डोज़ लगाने में देश में पहले नंबर पर है | प्रदेश में २६ सितम्बर तक ६ करोड़ ११ लाख २३ हजार ८६४ कोरोना वैक्सीन के ठीके लग चुके है |
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा की वेक्सिनेशन के इस अभियान में दिव्यांग ,वरिष्टजन ,महिलाओं का ध्यान रखा जा रहा है | प्रदेश में अब तक 2 लाख 57 हजार 506 गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई है। इसी प्रकार तीसरे जेंडर को भी 12 हज़ार 509 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए वैक्सीन की कमी नहीं होने दी। इसके लिए प्रदेश उनका आभारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा उपलब्ध कराई गई मुफ्त वैक्सीन के परिणामस्वरुप ही सभी गरीबों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित हो सका और उनकी जिंदगी बचाने की प्रतिबद्धता को पूरा किया जा सका।
todayindia,mpnews,shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,madhyapradesh news,todayindianews,24,#today india,madhyapradeshnewsdiary,madhyapradeshnewsdiary