मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अजेय योद्धा (bajiraopeshwa pratham)बाजीराव पेशवा (प्रथम) को किया नमन shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india https://youtu.be/7Mh46Ll5BpU
भोपाल : बुधवार, अगस्त 18, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महान सेनानायक तथा अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा (प्रथम) की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाजीराव पेशवा प्रथम के चित्र पर आज निवास पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि अजेय और अप्रतिम योद्धा, वीर पेशवा बाजीराव (प्रथम) की जयंती पर कोटिश: नमन। आपके शौर्य, पराक्रम और वीरता की गौरव गाथा पर भारत की भावी पीढ़ियों को सदैव गर्व रहेगा। वीर शिरोमणि को प्रणाम।
बाजीराव पेशवा (प्रथम) 1720 से 1740 तक मराठा साम्राज्य के चौथे छत्रपति शाहूजी महाराज के पेशवा (प्रधानमन्त्री) रहे। इनका जन्म 18 अगस्त 1700 को हुआ। इन्हें लोग अपराजित हिन्दू सेनानी सम्राट भी कहते थे। इन्होंने अपने कुशल नेतृत्व एवं रणकौशल के बल पर मराठा साम्राज्य का विशेषतः उत्तर भारत में विस्तार किया। इसके कारण ही उनके अवसान के 20 वर्ष बाद उनके पुत्र के शासनकाल में मराठा साम्राज्य अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच सका। अपने यशोसूर्य के मध्यकाल में ही 28 अप्रैल 1740 को अचानक रोग के कारण उनकी असामयिक मृत्यु हुई। पेशवा बाजीराव (प्रथम) की समाधि खरगोन जिले के रावेर खेड़ी में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अजेय योद्धा (bajiraopeshwa pratham)बाजीराव पेशवा (प्रथम) को किया नमन shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india,24