• Fri. Nov 22nd, 2024

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का होगा ऑकलन – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया   todayindia,todayindia news,today india,jyotirradityascindiyaअशोकनगर जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे हुए नुकसान का ऑकलन कराया जाएगा। ऑकलन के पश्चात राहत एवं पुनर्वास के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। यह बात रविवार को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर जिले के बाढ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करने के पश्चात जिला मुख्यालय में आयोजित बाढ राहत एवं बचाव कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कही।

जिले का बनेगा डेस बोर्ड

बैठक में श्री सिंधिया ने निर्देशित किया कि जिले का डेस बोर्ड तैयार किया जाए। उस डेस बोर्ड में जिले की नदियां, तालाब, बांध के पानी का लेबल प्रदर्शित होना चाहिए। साथ ही 48 घंटों में मौसम का पूर्वानुमान की मैपिंग भी हो। डैश बोर्ड में सभी जानकारियाँ रहें।

व्यक्तिगत क्षति एवं शासकीय क्षति का होगा ऑकलन

बैठक में श्री सिंधिया ने निर्देशित किया कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में व्यक्तिगत क्षति के अंतर्गत मकान, पशुधन, फसल तथा अन्न सामग्री के नुकसान का ऑकलन किया जाए। इसी प्रकार शासकीय क्षति के अंतर्गत पुल, पुलियों, तालाब, डेम, सड़क, वि़द्युत पोल ट्रांसफार्मर एवं शासकीय भवनों का भी आँकलन हो।

बैठक में सांसद डॉ. के.पी. यादव ने कहा कि बाढ प्रभावित क्षेत्रों में सीड़न होने से मकानों का गिरना जारी है, इसका सर्वे निरंतर चलता रहे। साथ ही नदी किनारे के गांवों में फसले पूरी तरह नष्ट हो गई है। इन क्षेत्रों में 100 प्रतिशत नुकसानी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम प्रभावित क्षेत्रों में सतत रूप से पहुँचे जिससे महामारी न फैलने पाए।

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने किया हवाई सर्वे

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रविवार को अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली, बहादुरपुर, अशोकनगर एवं शाडौरा में बाढ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई सर्वे किया गया। हवाई सर्वे के दौरान ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर साथ थे।

बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्यान्न का ट्रक किया रवाना

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जिले के तहसील मुंगावली, बहादुरपुर, अशोकनगर एवं शाडौरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे बाढ़ पीड़ितों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने शासकीय नेहरू महाविद्यालय अशोकनगर के प्रांगण से खाद्यान्न से भरे ट्रक को गंतव्य के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद डॉ. के.पी. यादव, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। todayindia,todayindia news,today india,jyotirradityascindiya

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *