ग्लोबल टाइगर-डे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today indiaभोपाल : गुरूवार, जुलाई 29, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल टाइगर-डे के अवसर पर प्रदेशवासियों एवं टाईगर को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने वाले वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वन कर्मियों के प्रयासों से प्रदेश में टाइगर को अनुकूल माहौल प्राप्त हुआ, जिसके कारण टाइगर की संख्या में लगातार वृद्धि होती गई। उन्होंने कहा कि इस काम में लगी टीम इस संकल्प के साथ काम करे कि वे टाइगर को बचाएंगे भी और बढा़एंगे भी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम भौतिक प्रगति के साथ-साथ पर्यावरण के मध्य संतुलन बनाए रखें, जिससे जंगल में पर्यावरण भी बचे और टाइगर भी। टाइगर के साथ अन्य वन्य-प्राणी भी स्वतंत्र रूप से विचरण कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पन्ना एवं सतपुड़ा के घने जंगल टाइगर रिजर्व के लिए बहुत ही सुरक्षित हैं। विशेष प्रयासों से इन जंगलों में टाइगर की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वाइल्ड लाइफ के बिना मनुष्य का जीवन चक्र पूर्ण नहीं होता।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news,MPVaccinationMahaAbhiyan,todayindia,today india