मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सक और स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बिधान चंद्र राय के चित्र पर माल्यार्पण किया
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news #MPVaccinationMahaAbhiyan मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिकित्सक और स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती पर उन्हे नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पर डॉ. बिधान चंद्र राय के चित्र पर माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि उनका जन्मदिन एक जुलाई भारत में ‘चिकित्सक दिवस’ के रूप मे मनाया जाता है।
डॉ॰ बिधान चंद्र राय का जन्म एक जुलाई 1882 को बांकीपुर, पटना, में हुआ था। वे चिकित्सक तथा स्वतंत्रता सेनानी थे। श्री बिधान चंद्र रॉय को आधुनिक पश्चिम बंगाल का निर्माता माना जाता है। उन्हें वर्ष 1961 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
विश्व के डाक्टरों में डाक्टर राय का प्रमुख स्थान था। वे सन् 1909 में ‘रॉयल सोसायटी ऑफ मेडिसिन’, सन् 1925 में ‘रॉयल सोसायटी ऑफ ट्रापिकल मेडिसिन’ तथा 1940 में ‘अमरीकन सोसायटी ऑफ चेस्ट फ़िजीशियन’ के फेलो चुने गए। डॉ. राय ने सन् 1923 में ‘यादवपुर राजयक्ष्मा अस्पताल’ की स्थापना की तथा ‘चित्तरंजन सेवासदन’ की स्थापना में भी उनका प्रमुख योगदान रहा। डॉ. राय का निधन एक जुलाई 1962 को हुआ। उनकी जन्म तिथि और पुण्य तिथि दोनों ही एक जुलाई को हैं।
shivrajsinghchouhan,mpcm,madhyapradesh chiefminister,chiefminister of madhyapradesh,mpnews,madhyapradesh news #MPVaccinationMahaAbhiyan