यूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधियों का एक दल दो दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर श्रीनगर पहुंचा
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaयूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधियों का एक दल दो दिन की जम्मू कश्मीर यात्रा पर श्रीनगर पहुंच गया है। 20 सदस्यों का यह प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केन्द्रशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद वहां शुरू किए गए विकास कार्यों का जायजा लेगा। आधिकारिक सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि श्रीनगर पहुंचने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने बडगाम जिले के मागाम इलाके में सरकारी कॉलेज परिसर में नवनियुक्त डीडीसी सदस्यों, पंचों और सरपंचों से मुलाकात की। अतिम समाचार मिलने तक यह मुलाकात जारी थी।
बडगाम के अलावा प्रतिनिधि मंडल का श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्वोकेशन सेंटर जाने का भी कार्यक्रम है जहां दल के सदस्य नवनियुक्त डीडीसी अध्यक्षों और विभिन्न नागरिक समाज दलों से मिलेंगे। प्रतिनिधिमंडल हजरत बल दरगाह, डल झील और अन्य स्थानों पर भी जाएगा।
प्रतिनधिमंडल को पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के माध्यम से आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने और उसके द्वारा बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन करने की भी जानकारी दी जाएगी। कल प्रतिनिधिमंडल जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मिलेगा। अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर इसे दो केन्द्रशासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू तथा कश्मीर में बदलने के बाद से विदेशी दूतों का जम्मू कश्मीर का यह तीसरा दौरा है।
===========
courtesy
===========
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india