• Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

10 Aug 2016 || उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस से हज यात्रियों के पहले जत्थे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर हज यात्रियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने वाले आज़मीन घर, परिवार, समाज व देश की खुशहाली के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी धर्म आपस में मिलजुल कर रहने और समाज की खुशहाली के लिए काम करने का संदेश देते हैं। श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार सभी धर्माें व वर्गाें के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में खुशहाली बढ़ी है। प्राचीन काल से ही धार्मिक यात्राओं का बड़ा महत्व रहा है। इसके दृष्टिगत वर्तमान समाजवादी सरकार ने धार्मिक यात्राओं को विशेष महत्व दिया है। ये यात्राएं समाज में एक स्वस्थ संदेश भी देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लखनऊ व गाजियाबाद हज हाउस परिसर का सदुपयोग आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग हज यात्रा पर जाने में सफल हो पाए हैं, निश्चित रूप से खुदा की उन पर बहुत बड़ी रहमत है। उन्होंने कहा कि
राज्य सरकार सभी धर्मों, वर्गों, जातियों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की प्रगति और खुशहाली के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के लोग हमेशा समाज में अच्छाई फैलाने एवं बुराई से लड़ने के लिए स्वयं तत्पर रहते हैं और समाज के लोगों को भी बुराई के विरूद्ध संघर्ष की प्रेरणा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार समाज में खाई पैदा करने वालों के विरुद्ध लगातार संघर्ष करती रहेगी। हज यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार राज्य हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहम्मद आज़म खां ने कहा कि समाज में अमन-चैन बनाए रखना एवं सभी वर्गों के साथ इंसाफ करना हुकूमत का पहला कर्तव्य है। उन्होंने समाज में भाईचारा बनाए रखने और आम जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। हज यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी तरफ से हज यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का हर सम्भव प्रयास किया है।
हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए मौलाना सैय्यद मोहम्मद राबे हसनी नदवी एवं मौलाना खालिद रशीद फ़िरंगी महली ने उनकी सफल यात्रा की दुआ की।
ज्ञातव्य है कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश से 22,297 हज यात्रियों का प्रोविजनल चयन हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा किया गया है। नई दिल्ली से 8,750 हज यात्री, लखनऊ से 9,744 हज यात्री तथा वाराणसी से 3,803 लोग हज यात्रा के लिए रवाना होंगे। सभी हज यात्रियों के पासपोर्ट, वीजा इत्यादि पहले ही प्राप्त हो चुके हैं।
कार्यक्रम में परिवार कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैन डाॅ0 नवाज़ देवबंदी, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्री एस.पी. सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी तथा हज यात्री मौजूद थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *