गलवान घाटी के नायक कर्नल संतोष बाबू को मरोणोपरांत महावीर चक्र
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india,aaj ki khas khabrenराष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों के कर्मियों को 455 वीरता और अन्य रक्षा अलंकरणों की मंजूरी दी है।
इनमें एक महावीर चक्र, 5 कीर्ति चक्र, 5 वीर चक्र, 7 शौर्य चक्र, वीरता के चार सेना पदक पर बार, 130 सेना पदक, एक नौसेना पदक, 4 वायुसेना पदक , 30 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 51 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 11 युद्ध सेवा मेडल, कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए 3 बार वाले सेना मेडल, दो कोविड वारियर्स सहित 43 सेना मेडल, 8 नौ सेना मेडल, 14 वायु सेना मेडल, एक कोविड वारियर समेत 3 विशिष्ट सेवा मेडल पर बार और 12 कोविड वारियर समेत 131 विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं।
16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने पिछले वर्ष गलवान घाटी में संघर्ष के दौरान अपनी शहादत दी थी।
चौथी बटालियन पैराशूट रेजिमेंट के सूबेदार संजीव कुमार, केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर पिंटू कुमार सिंह, सीआरपीएफ के हैड कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव और सीआरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा। सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राहुल माथुर को कीर्ति चक्र प्रदान किया जाएगा।
16 बिहार रेजिमेंट के नायब सूबेदार नादूराम सोरेन, 81 फील्ड रेजिमेंट के हवलदार के पलानी और 16 बिहार रेजिमेंट सेना मेडिकल कोर के नायक दीपक सिंह और तीसरी बटालियन पंजाब रेजिमेंट के सिपाही गुरतेज सिंह को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा। 3 मीडियम रेजिमेंट के हवलदार तेजिंदर सिंह को वीर चक्र प्रदान किया जाएगा।
21वीं बटालियन राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर अनुज सूद, जम्मू-कश्मीर के पुलिस निरीक्षक अरशद खान, जम्मू-कश्मीर पुलिस सेलेक्शन ग्रेड के कांस्टेबल जीएच मुस्तफा बराह, जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल नसीर अहमद कोली और जम्मू-कश्मीर के विशेष पुलिस अधिकारी बिलाल अहमद मागरे को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा। छठी बटालियन असम राइफल्स के राइफलमैन प्रणब ज्योति दास और पैराट्रूपर सोनम त्शेरिंग तमांग को शौर्य चक्र प्रदान किया जाएगा।
============
courtesy
============
todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india,aaj ki khas khabren