Aug 08 2016
कराची: आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान में परमाणु युद्ध हो सकता है। सलाउद्दीन ने भारत को ये धमकी कराची में जमात-ए-इस्लामी नेताओं की कश्मीर मु्द्दे पर हुई ज्वॉइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। सलाउद्दीन ने कहा कि पाकिस्तान की ड्यूटी है कि कश्मीर में चल रही आजादी की लड़ाई को वो नैतिक, राजनीतिक सपोर्ट दे, अगर पाकिस्तान अपना समर्थन देता है तो दोनों ताकतों के बीच न्यूक्लियर वार होने की बहुत संभावनाएं हैं। दोनों मुल्कों के बीच तीन युद्ध पहले ही हो चुके हैं, जिनमें से दो कश्मीर के मुद्दे पर हुए थे।
हिजबुल चीफ ने कहा कि मैं भारत-पाकिस्तान के बीच चौथे युद्ध की भविष्यवाणी भी कर सकता हूं क्योंकि कश्मीरी किसी भी स्थिति में समझौता करने के मूड में नहीं हैं। बेशक दुनिया उन्हें सपोट करे या न करे, पाकिस्तान उनका साथ दे या न दे, संयुक्त राष्ट्र अपना कर्तव्य निभाए या न निभाए, कश्मीरी अपने खून की आखिरी बूंद बाकी रहने तक ये लड़ाई लड़ेंगे। उसने कहा कि अगर कश्मीर में चल रही हिंसा पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने अपना ध्यान केंद्रित नहीं किया तो दोनों तरफ के कश्मीरी सभी चीजें अपने हाथ में लेने को मजबूर हो जाएंगे। पिछले हफ्ते राजनाथ सिंह जब सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद गए थे तो सैयद सलाउद्दीन की अगुवाई में राजनाथ के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था।
courtesy