प्रधानमंत्री ने पश्चिमी विशेष मालवाहक गलियारे के नये खंड का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिमी विशेष मालवाहक गलियारे का 306 किलोमीटर लंबा न्यू मदार – न्यू रेवाड़ी खंड राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने विश्व की पहली, न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए एक दशमलव पांच किलोमीटर लंबी डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
==========================================================
अमरीकी कांग्रेस ने अगले राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन और उपराष्ट्रपति के लिए कमला हैरिस के नामों की पुष्टि की |
==========================================================
देश व्यापी, दूसरा कोविड टीकाकरण अभ्यास कल 33 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 736 जिलों में होगा | कोविड 19 टीकाकरण का दूसरा राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास कल 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों के तीन तीन सत्र स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।
===========================================================
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि 20 जनवरी को जो बिडेन को 20 जनवरी को सौंपेगे जो बिडेन को सत्ता ।
===========================================================
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने केन्द्रशासित प्रदेश के लिए 28,400 करोड रुपये के औद्योगिक विकास पैकेज की घोषणा की
============================================================
सिडनी में भारत के साथ तीसरे क्रिकेट टैस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 166 रन बना लिये थे। मारनस लबुशेनी 67 और स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी ने एक एक विकेट लिया।
============================================================
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में राष्ट्रगान के दौरान अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज इमोशनल हो गए। उनकी आंख से आंसू आने लगे थे।
यह भावुक क्षण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
============================================================
अमरीका में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थकों के कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोलने के बाद हुई हिंसा में चार लोगों की मौत अमरीका में वॉशिंगटन डी सी पुलिस ने कहा है कि कल रात डॉनल्ड ट्रम्प के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग पर धावा बोले जाने के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।इसमें पुलिस विभाग के कम से कम 14 लोग घायल हुए हैं।
============================================================
बृहनमुंबई नगर निगम (BMC) ने एक्टर सोनू सूद पर मुंबई में AB नायर रोड पर एक 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। BMC ने शिकायत में कहा है कि एक्टर सोनू सूद ने मुंबई में AB नायर रोड पर शक्ति सागर बिल्डिंग को बिना परमिशन होटल बना दिया। शक्ति सागर एक रिहायशी बिल्डिंग है और उसका कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
===========================================================
हॉस्पिटल से बाहर आकर सौरव गांगुली ने फैंस से कहा – अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं |
============================================================
अमिताभ बच्चन के आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान लोगों ने अब अदालत की शरण ली है। दिल्ली हाईकोर्ट में इसे हटाने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है।
कहा जा रहा है कि लोगों को अब सारी जानकारी पता चल चुकी है। वैसे भी कोरोना का असर कम हो रहा है इसलिए इसे अब हटा देना चाहिए। लोगों को शिकायत अमिताभ से नहीं बल्कि उनकी आवाज वाली कॉलर ट्यून से है।
==============================================================
Courtesy