• Sat. May 18th, 2024

प्रधानमंत्री ने उत्‍तरप्रदेश में ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का एक खण्‍ड राष्‍ट्र को समर्पित किया
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today indiaप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्‍यम से ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर-EDFC के न्‍यू भाउपुर-न्यू खुर्जा खंड का उदघाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा

यह महत्‍वाकांक्षी खंड राष्‍ट्र को समर्पित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गलियारा आत्‍मनिर्भर भारत का माध्‍यम बनेगा और किसान रेलगाडियों की मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश में स्थित 351 किलोमीटर लंबे इस खंड के निर्माण पर पांच हजार 750 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस मालवाहक गलियारे के खुलने से मौजूदा कानपुर-दिल्‍ली लाइन पर भीड़-भाड़ कम होगी और रेलवे ज्‍यादा तेजी से रेलगाडियां चला सकेगा।

श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्र के लिए विकास में संपर्क सुविधा का उतना ही महत्‍व है जितना शरीर में रीढ की हड्डी और धमनियों का होता है।

इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस स‍मर्पित माल गलियारे से नए रास्‍ते खुलेंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि यह नया गलियारा बहुत महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसका ज्‍यादातर हिस्‍सा उत्‍तर प्रदेश में है और इससे विकास के लिए नया माहौल बनेगा। मुख्‍यमंत्री ने आशा व्‍यक्‍त की कि रेलवे की नई निर्माण इकाइयों से राज्‍य में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों को भी मदद मिलेगी।

उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल भी वर्चुअल माध्‍यम से समारोह में शामिल हुई।

हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि पूर्वी समर्पित माल गलियारे से राज्‍य के किसानों और उद्योगों को बहुत सहायता मिलेगी।

उत्‍तर प्रदेश के कृषि उत्‍पाद अब देश के अन्‍य भागों तक ज्‍यादा तेज गति से पहुंचेंगे और इससे राज्‍य की निर्यात क्षमता बढ़ेगी। इससे स्‍थानीय उद्योगों के लिए नए अवसरों के रास्‍ते खुलेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ईस्‍टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के प्रयागराज स्थित संचालन नियंत्रण केन्‍द्र का भी उदघाटन किया। यह इस माल गलियारे का नियंत्रण केन्‍द्र होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह केन्‍द्र अत्‍याधुनिक स्‍वदेशी सुविधाओं से सुसज्जित है।
==========
courtesy
==========
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindia news,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood24,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *