• Thu. Apr 10th, 2025 11:05:07 PM

जम्‍मू कश्‍मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के आठवें चरण का मतदान सम्‍पन्‍न
today india news,today india,todayindia,24केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में आज 11 बजे तक 26 दशमलव शून्‍य-सात प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। कश्‍मीर मंडल में 16 दशमलव शून्‍य-आठ प्रतिशत और जम्‍मू मंडल में 36 दशमलव तीन-सात प्रतिशत मतदान हुआ।

इस चरण में 28 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से 13 कश्‍मीर मंडल के और 15 जम्‍मू डिवीजन के हैं।

दिन में ग्‍यारह बजे तक जम्‍मू मण्‍डल के पुंछ जिले में सबसे अधिक 43 दशमलव आठ-आठ प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि कश्‍मीर मण्‍डल के कुपवाडा जिले में 33 दशमलव चार-तीन प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।
============
courtesy
==========
today india news,today india,todayindia,todayindia

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *