कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने 289 छात्राओं को वितरित की सायकल
सायकल में सवार होकर छात्राओं के साथ स्कूल परिसर का लगाया चक्कर
रायपुर, 27 जुलाई 2016
राज्य सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल मिलने पर आज स्थानीय शासकीय जेआर दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की दसवीं कक्षा की छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज दोपहर को स्कूल परिसर में आयोजित संक्षिप्त लेकिन उत्साहपूर्ण माहौल में दसवीं कक्षा की 289 छात्राओं को सायकल वितरित की। श्री अग्रवाल ने सभी छात्राओं का मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने एक साथ सायकल की घंटियां बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने सायकल बांटने के बाद छात्राओं के साथ सायकल की सवारी की। उन्होंने दानी स्कूल मैदान का एक चक्कर लगाया और छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में छात्राओं को सायकल मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सायकल के जरिये स्कूल आकर वे अपना सुखद भविष्य बनाएं। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की विशेष रूप से चर्चा की। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने दानी स्कूल में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक तथा खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया है। भविष्य में भी दानी स्कूल को बेहतर बनाने पूरी मदद की जाएगी। राजधानी रायपुर के दानी स्कूल का ऐतिहासिक महत्व है। इस स्कूल की सैकड़ों छात्राओं ने सार्वजनिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे मुकाम पर पहुंचकर स्कूल का नाम रौशन किया है। वर्तमान में स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को भी पूर्व छात्राओं से प्रेरणा लेकर बेहतर भविष्य के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। इस अवसर पर शासकीय जेआर दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री वर्धमान सुराना, समिति की सदस्य सुश्री नंदनी साहू, सुश्री फंसलकर मेडम, विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय खण्डेलवाल, प्रो. जे.एन. पाण्डेय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री एम.आर. सावंत, श्री के.एस. पटले सहित शाला परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।