भारत ने सीमापार से आतंकवाद को बढावा और संरक्षण देने के लिए पाकिस्तान की निंदा की
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaभारत ने सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने पर पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की है। भारत ने कहा है कि शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए 2003 के संघर्ष विराम का सम्मान करने के बार-बार के आग्रह के बावजूद पाकिस्तानी सेना घुसपैठियों को भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए गोलीबारी करती रहती है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हथियार उपलब्ध कराना निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां नियंत्रण रेखा पर तैनात पाकिस्तानी सेना के समर्थन के बिना संभव नहीं है।
करतारपुर साहिब गुरूद्वारे के संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय में संबंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि गुरूनानक जी की 551वीं जयंती के अवसर पर 27 नवम्बर से पहली दिसम्बर तक भारत से सिखों का जत्था ननकाना साहिब जाएगा।
==============
courtesy
================
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india