• Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री ने विकास के पक्ष में निर्णायक जनमत देने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,24,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,modi hai to mumkin haiप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया था और आज इसने फिर विश्‍व को यह बताया है कि लोकतंत्र को कैसे मजबूत किया जा सकता है। उन्‍होंने बिहार के लोगों को एन.डी.ए. का समर्थन करने के लिए धन्‍यवाद दिया और कहा कि लोगों के आशीर्वाद से बिहार में एक बार फिर से लोकतंत्र की जीत हुई है।

बड़ी संख्‍या में गरीबों, वंचितों और महिलाओं ने मतदान किया है और विकास को तरजीह दी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्‍येक मतदाता ने साफ-साफ यह जता दिया है कि विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्‍होंने कहा कि एन.डी.के. सुशासन को 15 वर्ष के बाद भी लोगों का आशीर्वाद मिलना इस बात का सूचक है कि बिहार के लोगों की उम्‍मीदें और सपने क्‍या हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य के युवाओं ने साफ कर दिया है कि नया दशक बिहार का होगा और आत्‍मनिर्भर बिहार इसका रोड मैप है। श्री मोदी ने कहा कि बिहार की बहनों और बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में मतदान कर दिखा दिया कि आत्‍मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है। प्रधानमंत्री ने संतोष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि पिछले वर्षों में एनडीए के पक्ष में बिहार की महिला शक्ति को नया विश्वास देने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के हर वर्ग ने एनडीए के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्‍वास के मंत्र पर भरोसा जताया है। उन्होंने राज्‍य के हर नागरिक को भरोसा दिलाया कि एन.डी.ए. हर व्यक्ति और हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए पूरे समर्पण से काम करता रहेगा। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा और राजग के कार्यकर्ताओं ने जिस दृढ़ निश्चय और समर्पण के साथ काम किया, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।

प्रधानमंत्री ने भाजपा के विकास एजेंडे में फिर से विश्‍वास जताने पर मणिपुर के मतदाताओं का आभार व्यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि इस विजय से एन. बीरेन सिंह के नेतृत्‍व वाली राज्‍य सरकार को लोगों की उम्‍मीदें पूरी करने में और मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना भाजपा को समर्थन देने के लिए डुब्‍बाक के मतदाताओं को धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से हमें राज्‍य की जनता की सेवा करने के लिए और ताकत मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के राज राजेश्‍वरी नगर और सीरा में भाजपा की जीत का विशेष महत्‍व है। इससे राज्‍य के लोगों का केन्‍द्र सरकार के सुधार कार्यक्रम और बी.एस. येदियुरप्‍पा के नेतृत्‍व में राज्‍य सरकार पर अटूट विश्‍वास की भी पुष्टि होती है।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा और गुजरात की जनता का बंधन अटूट है और राज्‍य की आठों सीटों का हमें मिलना इस भागीदारी को फिर से स्‍पष्‍ट करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के नागरिकों को समर्थन के लिए धन्‍यवाद दिया और विजय रूपाणी के नेतृत्‍व में राज्‍य सरकार की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में सरकार के प्रगतिशील एजेंडे और मध्‍य प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत ने आज पार्टी को राज्‍य में लोगों की पहली पसंद बना दिया है। उन्‍होंने उपचुनाव में पार्टी को वोट देने के लिए मध्‍य प्रदेश के लोगों को धन्‍यवाद दिया और कहा कि उनका स्‍नेह अमूल्‍य है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में राज्‍य सरकार और केन्‍द्र की जनोन्‍मुखी योजनाओं ने हमारी पार्टी को लोगों के करीब पहुंचाया है। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए लोगों ने भाजपा को स्‍पष्‍ट समर्थन दिया है। उन्‍होंने राज्‍य की भाजपा इकाई के काम की भी सराहना की।

गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने भी बिहार में एक बार फिर विकास, प्रगति और सुशासन चुनने के लिए राज्य की जनता का आभार जताया।
==============
courtesy
==============
narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,24,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,modi hai to mumkin hai

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *