देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 92.56 प्रतिशत हुई
covid-19 recoveryrate today,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaदेश में कोविड रोगियों की संख्या 11 दिन से लगातार छह हजार से नीचे बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में दो हजार 992 की कमी आने से रोगियों की संख्या घटकर पांच लाख नौ हजार 673 रह गई है। 79 लाख 17 हजार 373 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। देश में संक्रमण से ठीक होने वालों का प्रतिशत बेहतर होकर 92 दशमलव पांच-छह प्रतिशत हो गया है।
लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामले पचास हजार के नीचे रहे। कोविड से संबंधित सावधानियों के लिए चलाए गए जन आंदोलन की सफलता के कारण नये मामले लगातार कम हो रहे हैं। ठीक होने वालों की संख्या 37वें दिन भी नये मामलों की तुलना में कम रही। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण से करीब 48 हजार चार सौ पांच लोग ठीक हुए।
देश में इस समय संक्रमण के सक्रिय मामले लगभग पांच लाख नौ हजार हैं। देश में संक्रमण की दर घटकर सात दशमलव एक-नौ प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में आठ हजार दो सौ 32 लोग संक्रमण से ठीक हुए। केरल में छह हजार आठ सौ 53 लोग और दिल्ली में छह हजार 69 लोग कल संक्रमण से स्वस्थ हुए।
कल देशभर में कोविड संक्रमण के 8 लाख 35 हजार 401 नमूनों की जांच की गई।
============
courtesy
==============
covid-19 recoveryrate today,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india