राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को महाअष्टमी की शुभकामनाएं दी
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today indiaराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दुर्गा पूजा पर बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दुर्गा पूजा पर बधाई दी है। एक संदेश में उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान का प्रतीक है। राष्ट्रपति ने लोगों से मातृ शक्ति के सम्मान और महिलाओं के सशक्तिकरण का दृढ संकल्प लेने का अनुरोध किया।
श्री कोविंद ने कहा कि देवी दुर्गा ने बुराई पर विजय पाने के लिए देवताओं की सामूहिक शक्ति का उपयोग किया। इससे संदेश मिलता है कि एकजुट होकर किसी भी संकट पर विजय पाई जा सकती है।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री नायडू ने आशा व्यक्त की कि मां दुर्गा देशवासियों पर अपनी विशेष कृपा बनाए रखेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समाज में मौजूद बुराइयों को समाप्त करने का बीड़ा उठाएं, क्योंकि यह अवसर बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाने का दिन है। उपराष्ट्रपति ने लोगों से समाज को सुरक्षित, स्वस्थ, जीने योग्य तथा सम्पन्न बनाने के लिए मिल कर काम करने का भी आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महा-अष्टमी के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि वे प्रार्थना करते हैं कि मां दुर्गा हम सभी को प्रसन्नता, अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली प्रदान करें।
===========
courtesy
==========
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india