• Fri. Nov 22nd, 2024

सरकार ने भारतीय साइबर क्षेत्र की संरक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप पर रोक लगाई

PUBG,ban on PUBG,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india  सरकार ने भारतीय साइबर क्षेत्र की संरक्षा, सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप पर रोक लगाईसरकार ने पबजी सहित ऐसे 118 मोबाइल ऐप पर रोक लगा दी है जिन्‍हें भारत की संप्रभुता और अखंडता, देश की रक्षा, राष्‍ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक व्‍यवस्‍था के लिए नुकसानदेह समझा गया है। इससे मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले करोड़ों भारतीयों के हितों की रक्षा होगी। इस फैसले का लक्ष्‍य भारतीय साइबर-स्‍पेस की सुरक्षा, संरक्षा और सार्वभौमिकता सुनिश्चित करना है। प्रतिबंधित मोबाइल ऐप में–पबजी मोबाइल नार्डिक मेप : लिविक, पबजी मोबाइल लाइट, वीचैट वर्क, वीचैट रीडिंग, साइबर हंटर, लाइफआफ्टर और वारपथ प्रमुख हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन ऐप पर रोक लगाते हुए कहा कि इनके बारे में विभिन्‍न स्रोतों से शिकायतें मिली थीं कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप लोगों से जु़ड़ी सूचनाओं के साथ हेराफेरी कर रहे हैं और उसे लगातार देश से बाहर स्थित अपने सर्वर तक अवैध रूप से पहुंचा रहे हैं। मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों से भारत की सुरक्षा और संरक्षा को क्षति पहुंच रही थी। यह बेहद गंभीर मामला था जिस पर तत्‍काल ध्‍यान देने और तत्काल उपाय करने की आवश्‍यकता थी। मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्‍वय केंद्र ने भी इन ऐप पर रोक लगाने की व्‍यापक अनुशंसा की थी।

Courtesy

ban on PUBG,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *