• Fri. May 17th, 2024

Rohit sharma,Rajiv gandhi khel ratna award,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
इस साल पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेलरत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिये जायेंगेइस साल पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेलरत्न और 27 को अर्जुन पुरस्कार दिये जायेंगे। खेल रत्न पाने वालों में क्रिकेटर रोहित शर्मा, पहलवान विनेश फोगाट, पैरालम्पियन मरियाप्पन थांगावेलु, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल शामिल हैं। इस समारोह में जो पुरस्कार विजेता शामिल नहीं हो सकेंगे, उन्हें बाद में पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार कोरोना वायरस महामारी के कारण यह समारोह आनलाइन आयोजित किया जायेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण ने आज बताया कि 74 विजेताओं में से 65 इस समारोह में शामिल होंगे। इस साल सात श्रेणियों में 74 पुरस्कार दिये जायेंगे। इनमें से 65 विजेता समारोह में शामिल होंगे, जबकि नौ पुरस्कार विजेता अलग-अलग कारणों से इसका हिस्सा नहीं बन पायेंगे। इनमें से कोई क्वारंटीन में है, कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो कोई देश से बाहर है। तीन पुरस्कार विजेता कोरोना पॉजिटिव होने के कारण भाग नहीं ले सकेंगे।

सभी केंद्रों को सैनिटाइज किया गया है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिये सारे बंदोबस्त किये जा रहे हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी समेत इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार पाने वाले तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद 29 अगस्त को ऑनलाइन समारोह में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
=============
courtesy
=============
Rohit sharma,Rajiv gandhi khel ratna award,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *