todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
ताजा सीरो सर्वे में दिल्ली की एक तिहाई आबादी में कोविड-19 की एंटीबॉडी पाई गईदिल्ली की एक तिहाई आबादी ने कोविड-19 की एंटीबॉडी पाई गई हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज संवाददाताओँ को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सीरो सर्वे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्री जैन ने बताया कि ताजा सर्वे में 29 दशमलव एक प्रतिशत लोगों में कोविड-19 की एंटीबॉडी पाई गई हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व जिले में सबसे अधिक एंडीबॉडी का पता चला है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार आबादी के कम से कम 40 प्रतिशत लोगों में एंडीबॉडी पाये जाने की स्थिति में ही इसे समुदाय में आमतौर से आई प्रतिरोधक क्षमता माना जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे मौजूदा महामारी के मद्देनजर बचाव के सभी आवश्यक उपाय करें। अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली में सीरो सर्वेक्षण कराया गया था। दूसरे चक्र के दो सर्वेक्षण सितम्बर और अक्तूबर के पहले सप्ताह में कराये जायेंगे।
============
courtesy
=============
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india