• Thu. Nov 21st, 2024

रायपुर : विकास पर्व : दुर्ग जिले की जनता को 42.52 करोड़ रूपए के विकास की सौगात : दो एनीकट, एक उच्च स्तरीय पुल, एक कन्या महाविद्यालय भवन, ग्राम तथा नगर निवेश का क्षेत्रीय कार्यालय भवन तथा एक छात्रावास भवन का लोकार्पण

रायपुर, 20 जून 2016
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने तथा तीसरे वर्ष में प्रवेश के मौके पर दुर्ग जिले की जनता को लगभग 42 करोड़ 52 लाख रूपए के 19 विकास कार्यो की सौगात मिली। इसी उपलक्ष्य में केन्द्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री वैंकेया नायडू और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष उपस्थिति में आज दोपहर को जिला मुख्यालय दुर्ग के सुराना कालेज मैदान में विकास पर्व आम सभा का आयोजन किया गया। आमसभा के दौरान ही 19 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वैंकेया नायडू ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें दुर्ग आई.टी.आई. परिसर में नव निर्मित बालक छात्रावास भवन (लागत एक करोड़ 81 लाख 69 हजार रूपए), दुर्ग में ग्राम तथा नगर निवेश के क्षेत्रीय कार्यालय भवन (लागत 48 लाख 47 हजार रूपए), धमधा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जरवाय में निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भवन (लागत 95 लाख 35 हजार रूपए), कन्या महाविद्यालय भवन धमधा (लागत दो करोड़ 13 लाख 15 हजार रूपए), चिखला मोहंदीपाठ एनीकट कम रपटा (लागत चार करोड़ दो लाख 33 हजार रूपए), हसदा एनीकट कम रपटा (लागत तीन करोड़ 75 हजार 87 हजार रूपए), जिला बाल रोगी निदान केन्द्र भवन दुर्ग (लागत 25 लाख रूपए) तथा तुमाकला-तुमाखुर्द मार्ग में आमनेर नदी पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल (लागत चार करोड़ 25 लाख रूपए) शामिल हैं।
श्री नायडू ने पांच शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवनों का भूमिपूजन किया। नये भवन धमधा विकासखण्ड के ग्राम बरहापुर, पाटन विकासखण्ड के भिलाई-3, दुर्ग विकासखण्ड के छावनी, धमधा विकासखण्ड के ग्राम गिरहोला तथा पाटन विकासखण्ड के ग्राम मुरैना में बनाए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल भवन के लिए 95 लाख 35 हजार रूपए की मंजूरी दी गयी है। इनके अलावा डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 में 14 अतिरिक्त कक्ष निर्माण (स्वीकृत राशि दो करोड़ 40 लाख रूपए), दानवीर तुलाराम शासकीय महाविद्यालय उतई में आठ अतिरिक्त कक्ष निर्माण (स्वीकृत राशि एक करोड़ 40 लाख रूपए), जिला शासकीय चिकित्सालय दुर्ग में ट्रामा सेन्टर निर्माण (स्वीकृत राशि दो करोड़ 50 लाख रूपए) तथा जेवरा सीरसाखुर्द, भटगांव, चन्दखुरी, कोलिहापुरी और पीसेगांव समूह में जल प्रदाय योजना (स्वीकृत राशि कुल 12 करोड़ 83 लाख 92 हजार रूपए) का भूमिपूजन किया गया।
समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, सहकारिता, पर्यटन और संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल, राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, पूर्व मंत्री श्री हेमचंद यादव, पूर्व सांसद सुश्री सरोज पांडे, दुर्ग महापौर चंद्रिका चंद्राकर समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *