• Thu. Apr 25th, 2024

ram mandir,ram mandir in ayodhya,ram janm bhomi bhomi pujan,jai shriram,Ram mandir 3d image on time square, todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,today india news,today india
अमरीका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के डिजायन की थ्री-डी इमेज दिखाई जाएंगीअमरीका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में पांच अगस्त को भगवान राम की छवि और अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के डिजायन की थ्री-डी इमेज, विशालकाय बोर्ड पर दिखाई जाएंगी। अयोध्या में इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। आयोजकों ने इसे अपनी तरह का अनूठा और ऐतिहासिक आयोजन बताया है। वहीं अयोध्या से हजारों मील दूर न्यूयॉर्क में भी इस दिन को यादगार बनाने के लिए खास तैयारी की गई है |
इस अवसर के लिए जिन प्रमुख होर्डिंगों को लीज पर लिया गया है, उनमें विशाल नैस्डैक स्क्रीन और 17,000 वर्ग फुट की रैप-अराउंड एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन की शामिल है |

अमरिकन-इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष और जाने-माने नेता जगदीश साहनी ने बताया कि न्यूयॉर्क में इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
दुनियाभर के हिंदुओं के लिए ये एक यादगार और जीवन में एक ही बार आने वाला पल है और इसलिए उस दिन टाइम्स स्क्वेयर पर भारतीय समुदाय के लोग जुटेंगे और इस खुशी के मौके पर मिठाइयां बांटेंगे | उन्होंने कहा, यह कोई ऐसा ईवेंट नहीं है, जो किसी की जिंदगी में या फिर दशकों में आता हो. बल्कि ये एक ऐसा ईवेंट है जो मानव जाति के जीवन में एक बार आता है |यह कार्यक्रम सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें दिखाए गए चित्रों में हिन्दी और अंग्रेजी में जय श्रीराम लिखा होगा। मंदिर के डिजायन की थ्री-डी इमेज भगवान राम के चित्र और भूमि पूजन के समय रखी जाने वाली शिला के चित्र भी दिखाए जाएंगे।
===========
courtesy
=============
ram mandir,ram mandir in ayodhya,ram janm bhomi bhomi pujan,jai shriram,Ram mandir 3d image on time square, todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.