gaire sobers,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
महान क्रिकेट खिलाड़ी गैरी सोबर्स का 84वां जन्मदिनक्रिकेट के अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर माने जाने वाले सर गारफील्ड सोबर्स का आज 84वां जन्मदिन है। सोबर्स को विसडेन की शताब्दी के पांच शीर्ष क्रिकेटरों की सूची में स्थान मिला है। सर गैरी सोबर्स के नाम से मशहूर सोबर्स ने 1965 से 1974 तक वेस्ट इंडीज की टीम की कप्तानी की। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 93 टेस्ट मैच खेले और 57 दशमलव सात आठ के औसत से कुल आठ हजार 32 रन बनाए। उन्होंने औसतन 34 दशमलव शून्य तीन रन देकर 235 विकेट भी लिए। सबसे कम उम्र में एक ही टेस्ट में तीन शतक बनाने का भी रिकार्ड भी उनके नाम है जो उन्होंने 1958 में 21 साल की उम्र में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अविजित 365 रन बनाकर कायम किया।
==================
courtesy
==================
gaire sobers,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india