todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
भारत कल सुबह पांच रफाल लडाकू विमानों के पहले बेडे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयारभारत कल सुबह, पांच राफेल जेट विमानों की पहली खेप के स्वागत के लिए तैयार है। फ्रांस की विमानन कम्पनी डसॉल्ट द्वारा निर्मित लड़ाकू विमान ने दक्षिणी फ्रांस के बोर्डिओक्स में मेरिग्नैक हवाई अड्डे से उड़ान भरी। लड़ाकू विमानों को आधिकारिक तौर पर हरियाणा के अंबाला एयर बेस पर वायु सेना के बेड़े में शामिल किया जाएगा।
2016 में भारत से 59 हजार करोड़ रुपये के सौदे में फ्रांस से खरीदे गए 36 विमानों में से पांच विमानों की ये पहली खेप है। राफेल विमान, फ्रांस से भारत के बीच लगभग 7 हजार किमी की दूरी तय कर रहे हैं। बीच में, यह संयुक्त अरब अमारात में ईंधन भरेंगे। फ्रांस में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा है कि दस विमान तय समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन इनमें से पांच प्रशिक्षण के लिए फ्रांस में रहेंगे। सभी छत्तीस विमान वर्ष 2021 के अंत तक उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
==============
courtesy
===============
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india