sri ramjanm bhoomi,bhoomi pujan,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन अगस्त के पहले सप्ताह में कराने का प्रस्तावअयोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्यक्रम तय हो गया है। मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन तीन या पांच अगस्त को किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज दोपहर अयोध्या में आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया। ट्रस्ट ने भूमि पूजन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। मंदिर निर्माण की तिथि पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय लेगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कोरोना महामारी और सीमाओं पर तनाव के बाद देश में बदलते परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए राममंदिर ट्रस्ट ने यह तय किया है कि मंदिर के लिए भूमि पूजन कि तारीख पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री की अयोध्या यात्रा की तिथि तय हो जाने के बाद ही लिया जाएगा।
ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या आने के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर के डिजाइन को लेकर कुछ बदलाव किया गया है। मंदिर में दो शिखर की जगह अब पांच शिखर बनाए जाएँगे। मंदिर की ऊंचाई भी बढ़ा कर एक सौ 61 फुट करने का फैसला लिया गया है।
ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने मीडिया को बताया कि राममंदिर निर्माण का काम पूरा होने में तीन से साढ़े तीन साल लग जाएँगे।
=============
courtesy
=============
sri ramjanm bhoomi,bhoomi pujan,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india